चेन्नई के मरीना बीच पर वायुसेना के एयर शो के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई. तमिलनाडु में इन मौतों को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. राज्य के हेल्थ मिनिस्टर सुब्रमण्यन ने कहा कि, ’15 लाख लोगों की भीड़ थी, गर्मी ज्यादा थी इसलिए 5 लोगों की मौत हुई. एयर फोर्स ने जितनी फैसिलिटी मांगी, उससे ज्यादा मुहैया कराई गई थीं.’
सुब्रमण्यन ने कहा, कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टरों और नर्सों के साथ दो मेडिकल टीमें तैनात थीं. साथ ही 40 एंबुलेंस भी खड़ी थीं. उन्होंने यह भी कहा कि मरीना बीच पर पैरामेडिकल टीमों और पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई थी. अस्पताल में जाने से पहले ही सभी मौतें हुई हैं.
AIADMK नेता कोवई सत्यन ने कहा, ‘अगर स्वास्थ्य मंत्री में थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. लोगों को 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी. एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंचे. प्रशासन CM स्टालिन उनके बेटे और परिवार की सेवा में लगा हुआ था. वे AC टेंट में बैठे हुए थे. सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.’