Hockey Simdega

4th हॉकी सिमडेगा सब जूनियर महिला जिला चैंपियनशिप : आरसी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी और एसटीसी लचड़ागढ़ की टीम विजयी रही

खेल

राँची :  हॉकी सिमडेगा और CINI के द्वारा आयोजित 4th हॉकी सिमडेगा सब जूनियर महिला जिला चैंपियनशिप 2023 में आज पहले दिन दो मैच खेले गए आज पहला मैच में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री मैक्सिमा एक्का ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया जबकि दूसरे मैच में सिमडेगा महिला महाविद्यालय की इंचार्ज श्रीमती तिरय्यो एक्का ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया.

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द मैच गौरी कुमारी को दिया गया

आज के पहले मैच पहले मैच में  आरसी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी की टीम ने CINI ग्रास रूट को 1-0 से पराजित की जबकि दूसरे मैच में एचटीसी लचरागढ़ ने जयंती उच्च विद्यालय गंगू टोली को 12-00 से पराजित कर पूरे तीन तीन अंक प्राप्त किया. आज के पहले मैच में CINI की गौरी कुमारी को जबकि दूसरी मैच में गंगू टोली की गुड़िया बड़ाइक को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच का ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा आज के पहले दिन के मैच में प्लेयर ऑफ द डे करंगागुड़ी की संजना डुंगडुंग को चयनित किया गया जिसे हॉकी स्टिक देकर सम्मानित किया गया. कल कुल 11 मैच खेले जाएंगे प्रातः6 :30 बजे से पहला मैच होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *