Ranchi : हॉकी इंडिया और हॉकी झारखंड के निर्देशानुसार हॉकी सिमडेगा एवं CInI के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन सिमडेगा, सिमडेगा पुलिस और जय टेंट के सहयोग से 07 से 10 मार्च 2024 तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में आयोजित 4th हॉकी सिमडेगा सब जूनियर महिला जिला चैंपियनशिप 2023 में आज चौथे दिन फाइनल मैच सहित कुल 04 मैच खेले गए .

फाइनल मैच STC लचड़ागढ़ और आर सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी के बीच खेला गया जिसमें STC लचड़ागढ़ की टीम ने आर सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी को 4-0 से पराजित कर विजेता बनी, करंगागुड़ी की टीम उपविजेता बनी, वही तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में STC सिमडेगा ने संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय तैसेर को 8-0 से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त की.
लचड़ागढ़ की अनीशा कुल्लू प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
लचड़ागढ़ की अनीशा कुल्लू प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, करंगागुड़ी अनुजा सोरेंग इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चयनित की गई, जबकि तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में सिमडेगा की रेजिना डुंगडुंग प्लेयर ऑफ द मैच एवं तैसेर की अंकिता बिलुंग इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दि मैच चयनित की गई, जिन्हे हॉकी स्टिक देकर सम्मानित किया गया. बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट श्रृष्ठि कुजूर सिमडेगा, बेस्ट डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट प्रियंका कुमारी करगागुड़ी, बेस्ट मिडफील्डर ऑफ द टूर्नामेंट दीपिका खलखो टैंसर, बेस्ट फॉरवर्ड ऑफ द टूर्नामेंट राजमुनि कुमारी लचड़ागढ़ चयनित की गई. जिन्हे मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों में 252 खिलाड़ियों ने भाग लिया
इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच खेले गए जिसमे आर सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी ने संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय टेसर को 1-0 से तथा STC लचड़ागढ़ ने STC सिमडेगा को 2-0से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई. प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों में 252 खिलाड़ियों ने भाग लिया और कुल 22 मैचों में 104गोल हुए. इस प्रतियोगिता में कुल 22 खिलाड़ियों को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दि मैच से चयनित किया गया और उन्हे मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा. हॉकी सिमडेगा के किसी भी कार्यक्रम में विगत कई वर्षों से निशुल्क सहयोग कर रहे जय टेंट के संचालक श्री धनंजय कुमार को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक पदाधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह और अति विशिष्ट अतिथि जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री आशा मैक्सिमा लकड़ा ने विजेता उपविजेता टीमों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि श्री मनीष कुमार सिंह ने कुछ खिलाड़ियों से बात की और एम जानकर काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि 12-13 वर्ष में ही आप अभी से ही अपना इंडिया टीम का एम बनाकर काफी मेहनत करते हुए हॉकी खेल रही है जो सभी के लिए प्रेरणा है,ग्रास रूट से इस तरह से हॉकी सिमडेगा द्वारा हॉकी को प्रोत्साहन दिया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है. जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री आशा मैक्सिमा लकड़ा जी ने खिलाड़ियों से कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव में आप अपने परिचितों को वोट देने के लिए प्रेरित करे. मुख्य प्रायोजक Cini के विनीत लकड़ा ने कहा कि आने वाले दिनों में हमलोग इसी तरह हॉकी सिमडेगा को सहयोग कर और कार्यक्रम आयोजित करेंगे और जिला के ग्रास रूट के हॉकी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे.

प्रतियोगिता को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, सुनील तिर्की, पंखरासियूस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, संजय डांग, जोहन होरो, रूबेन लुगुन, कुनूल भेंगरा, सिमटा मिंज, करिश्मा परवार, शुशिला कुजूर, कोच प्रतिमा बरवा, एलश्न किड़ो, फ्लेबियस तिर्की, सदर अस्पताल सिमडेगा स्वास्थ्य कर्मी, मनसुख जोजो इत्यादि की प्रमुख भूमिका रही.