4th हॉकी सिमडेगा सब जूनियर महिला जिला चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 07 से 11 मार्च तक सिमडेगा में

यूटिलिटी

Ranchi : हॉकी सिमडेगा के द्वारा सुदूरवर्ती पुरुष हॉकी खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता कराने के बाद अब उम्र सीमा  11से 15 वर्ष तक महिला हॉकी खिलाड़ियों के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसके के तहत हॉकी सिमडेगा और CInI  टाटा  ट्रस्ट के द्वारा  संयुक्त रूप से आगामी दिनांक 07  से 10 मार्च 2024 तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में 4 th हॉकी सिमडेगा सब जूनियर महिला जिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 आयोजित किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में जिला के कुल 16 महिला टीमों को भागीदारी दी जाएगी .

प्रतियोगिता में  भाग लेने वाली किसी भी टीम  सिर्फ वे ही खिलाड़ी भाग ले सकते है

  • 1.जिनकी जन्म 01 जनवरी 2009 से 31 दिसंबर 2012 तक हुई हो.
  • 2. जो खिलाड़ी सिमडेगा का स्थानीय निवासी हो तथा वर्तमान समय में सिमडेगा जिला के बाहर किसी भी मान्यता प्राप्त खेल प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त ना कर रहा हो तथा पूर्व में हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित किसी भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ना लिया हो.
  • 3.प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपना  आधार कार्ड, और जन्म तिथि से संबंधित कोई एक सरकारी दस्तावेज लाना अनिवार्य है

प्रतियोगिता में लीग के अधार पर मैच खेले जाएंगे

प्रतियोगिता में लीग के अधार पर मैच खेले जाएंगे और सिर्फ 16 टीमों को भागीदारी दी जाएगी इसलिए जो टीम अपना निबंधन पहले  कराएगी उसे ही प्राथमिकता दी जाएगी. इस चैंपियनशिप में सामिल होने वाले टीम अपना निबंधन हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी के मोबाइल नंबर 9973839163 से संपर्क या  ईमेल कर सकते है. manojkonbegi1976@gmail.com में तथा  मनोज कोनबेगी 9973839163 और करिश्मा परवार 9348945162 के पास इंट्री फॉर्म वाटसप  कर सकते है. 04 मार्च 2024 तक जो भी टीम निबंधन कराकर अपना एंट्री फॉर्म भेज देगी सिर्फ उन्ही में से टीमों को इस चैंपियशिप में भागीदारी दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *