Ranchi : 16 से 19 फरवरी 2024 तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में हॉकी सिमडेगा द्वारा आयोजित 4th हॉकी सिमडेगा सब जूनियर पुरुष जिला चैंपियनशिप 2023 में आज तीसरे दिन लीग के कुल 11 मैच खेले गए. जिसमे संत मैरिज हाई स्कूल सामतोली ने बाकी को 5-0से, संत बियानी हाई स्कूल लचरागढ़ ने गोंडवाना क्लब को 3-0से, आर सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी ने आत्म निर्भर हॉकी प्रशिक्षण केंद्र कुरकुरा को 9-0 से, CINI ग्रास रूट ने कुरडेग को 4-0 से, लिटिल टाइगर ने आर सी मध्य विद्यालय सलगापोष को 11-00 से, टैसर ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासेन को 2-1 से , नरपति हाई स्कूल समसेरा ने गोंडवाना क्लब को 4-1 से, संत बियानी उच्च विद्यालय लचड़ागढ़ ने आर सी प्राथमिक विद्यालय कोचेडेगा को 6-0 से, गंगू टोली स्कूल ने बाकी को 2-0 से, संत मैरिज हाई स्कूल सामतोली ने हॉकी रंगारी को 5-1 से ,करगागुड़ी ने सालगापोश को 3-0 से पराजित किया.
इन्हें मिला इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार
इस प्रतियोगिता में अभी तक खेले गए कुल 24 लीग मैच के समापन के बाद लिटिल टाइगर, संत मैरिज, CINI ग्रास रूट और संत बियानी हाई स्कूल लचड़ागढ़ की टीम सेमीफाइनल में. आज के खेले गए मैच में रोशन मुंडू , सूरज मांझी,संदीप बुर, राहुल टोप्पो, मुन्ना किंडो, अनूप लकड़ा, अनुवेश एक्का,संदीप कुजूर,सिपिरियन, सामुराय सोरेंग, दीपक मिंज को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया.
आज के मैच केरसई प्रखंड के पूर्व जिप सदस्य समीर संजय सिंधिया, जय टेंट के धनंजय प्रसाद, जूनियर कैमरीज विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सिन्हा एवम अन्य पदाधिकारियों ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच से चयनित खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
कल सुबह 6.30 से सेमीफाइनल और दोपहर 3.30बजे फाइनल मैच खेला जाएगा
कल सुबह 6: 30 बजे पहला सेमीफाइनल लिटिल टाइगर और संत मैरिज हाई स्कूल सामटोली के बीच उसके बाद CINI ग्रास रूट और संत बियानी उच्च लचड़ागढ़ के बीच होगा. दोपहर 3.30बजे से फाइनल मैच होगा.
आज के मैच को सफल बनाने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
आज के मैच को सफल बनाने में मनोज कोनबेगी, सुनील तिर्की, पंखरासियुस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, करिश्मा परवार, कुनूल भेंगरा, दिबया दुगडुंग,सिमटा मिंज, राहुल मिंज, सूरज केरकेट्टा, बसंत बा, संजय डांग, बिनीता तिर्की, एल्शन किड़ो, जोहन होंरो, रूबेन लुगुन, सुजीत एक्का, मनसुख जोजो इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.