रामगढ़ में 45 दारोगा को मिली नई जिम्मेदारी, श्वेता कुजूर बनीं महिला थाना प्रभारी

यूटिलिटी

रामगढ़ : पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने रविवार को रामगढ़ जिले में स्थानांतरित होकर आए 45 सब-इंस्पेक्टर की तैनाती कर दी है. रामगढ़ महिला थाना की प्रभारी श्वेता कुजूर को बनाया गया है. यातायात थाने में अर्जुन उरांव, मुन्ना कुमार सिंह, दिनेश कुमार, सतीश आशीष तिर्की को तैनात किया गया है.

इनके अलावा पतरातू थाने में प्रदीप कुमार रजक, अजीत कुमार, रेणुका कुमारी दास, शिवा कच्छप, संतोष कुमार, रजरप्पा थाने में मो. नौशाद, विकास कुमार, निरंजन कुमार सिंह, अशोक कुमार, नवीन होरो, मांडू थाने में संतोष उरांव, गोला थाने में सरबक्श सिंह सिद्धू, स्वामी रंजन ओझा, कुजू ओपी में संजय हेंब्रम, रौशन कुमार, मनीष कुमार सिंह, भुरकुंडा ओपी में अभिषेक प्रताप, कुणाल कुमार, निर्भय कुमार गुप्ता, भदानीनगर ओपी में मनोज मुर्मू, सोमाय सोरेन को नियुक्त किया गया है.

इसी तरह वेस्ट बोकारो ओपी में रवि कुमार, संजय बेदिया, रंजीत कुमार, रामगढ़ थाना में अशोक कुमार, महेश्वर महतो, सुमंत कुमार राय, आशुतोष कुमार सिंह, सौरभ कुमार ठाकुर, राजेश मुंडा, राजू उरांव, निशिकांत शर्मा, विदेशी शाखा प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय, बासल थाना में जॉनी कुमार, निमिर हेस्सा, महिला थाना में रंथु राम, बरकाकाना ओपी में हरगुदन होरो, राजेंद्र उरांव, पुलिस नियंत्रण कक्ष में कृष्ण देव महतो को पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा अभियोजन शाखा प्रभारी भरत रंजन पाठक को बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *