लातेहार : लातेहार पुलिस ने चंदवा थाना क्षेत्र में एनएच 75 पर छापामारी कर एक ट्रक से लगभग 45 क्विंटल अफीम का डोडा बरामद किया. बरामद डोडा की कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपए है. डोडा रांची- गुमला के जंगली इलाकों से ट्रक पर लोड होकर राजस्थान ले जाया जा रहा था . पुलिस ने इस दौरान ट्रक का चालक राधेश्याम बिश्नोई को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक राजस्थान के गंगानगर का रहने वाला है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापामारी
रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि लातेहार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से एक ट्रक लातेहार की ओर आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ लोड है. इस सूचना के बाद पुलिस की एक टीम ने छापामारी आरंभ की. इस दौरान रांची से आ रहे वाहनों की जांच भी आरंभ की गई, जिसमें उक्त ट्रक को भी पकड़ा गया.
पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
ट्रक की जांच के दौरान उसमें लोड लगभग 45 क्विंटल डोडा को जप्त कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ के दौरान पता चला कि ट्रक राजस्थान जा रही थी. उन्होंने कहा कि ट्रक चालक से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.