मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन ‘दाना’ शनिवार रात तक पूरी तरह बेअसर हो जाएगा. तूफान के चलते पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान, दक्षिण 24 परगना, कोलकाता और हावड़ा में 4 लोगों की मौत हो गई है.
ओडिशा में किसी की जान नहीं गई, लेकिन बारिश और तूफान से 1.75 लाख हेक्टेयर इलाके में फसल बर्बाद हो गई है. ओडिशा के CM मोहन चरण मांझी ने बताया कि तूफान से पहले 8 लाख लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था.
दाना का असर आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में भी पड़ा. बिहार और झारखंड में बारिश जारी है. झारखंड में तापमान 6 डिग्री गिर गया है. अगले 24 घंटे तक बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में बारिश का अनुमान है.
पेड़-बिजली के खंभे उखड़े, बिहार-झारखंड में भी बारिश
ओडिशा में सबसे ज्यादा नुकसान केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों में हुआ है. तेज हवा से कई पेड़ उखड़ गए. बिजली के खंभे टूट गए हैं. इससे कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. तूफान के चलते नजदीकी राज्यों झारखंड, बिहार में भी बारिश हो रही है.
शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के 8 जिलों में भारी बारिश होती रही. कोलकाता में 24 घंटे में 4 इंच पानी बरसा. हालांकि, दोनों राज्यों में शुक्रवार सुबह 8 से 9 बजे के बीच हवाई और 10 बजे रेल ट्रैफिक बहाल कर दिया गया था.