
Ranchi: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के अंतर्गत रांची जिले की 4 लाख 31 हजार 393 महिलाओं को पहली तिमाही (जनवरी, फरवरी और मार्च) की एकमुश्त ₹7500 की सम्मान राशि प्रदान की गई है. यह राशि सीधे लाभुकों के बैंक खातों में स्थानांतरित की गई है.
08282 महिलाओं को आधार आधारित भुगतान हुआ
जिला प्रशासन द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 4.31 लाख लाभुक महिलाओं में से 308282 को उनके आधार से लिंक्ड खातों में राशि स्थानांतरित की गई, जबकि शेष 123111 महिलाओं को उनके बैंक खाता विवरण के आधार पर भुगतान किया गया. प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि होली से पहले ही अधिकतर लाभुकों को सम्मान राशि प्राप्त हो जाए. उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने जानकारी दी कि अप्रैल 2025 से योजना अंतर्गत केवल उन्हीं लाभुकों को भुगतान किया जाएगा, जिनके बैंक खाते आधार से लिंक होंगे. उन्होंने सभी लाभुकों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे.
बीडीओ व सीओ को सत्यापन कार्य में तेजी लाने का निर्देश
भजंत्री ने जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) और अंचल अधिकारियों (सीओ) को निर्देश दिया है कि वे लाभुकों का सत्यापन नियमानुसार जल्द से जल्द पूरा कराएं. शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारियों को महिला एवं बाल विकास विभाग की शाखा (सीडीपीओ) के साथ समन्वय बनाकर सत्यापन फॉर्म लाभुकों तक पहुंचाने और सत्यापन पूर्ण कराने का निर्देश भी दिया गया है. डीसी ने विशेष रूप से सभी लाभुक महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बैंक डिटेल या अन्य संवेदनशील दस्तावेज किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें. साइबर ठग अक्सर योजना की राशि के नाम पर ठगी करने का प्रयास करते हैं. ऐसे में सभी को सचेत और जागरूक रहना होगा.