रांची : फेडरेशन चेंबर के सत्र 2023 – 24 के चुनाव में नाम वापसी के बाद 39 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. चुनाव में 21 सदस्यों की कार्य समिति का चुनाव होगा. आज नाम वापसी के दिन विनय छापड़िया अमित कुमार अग्रवाल आस्था किरण और पीयूष पोद्दार ने नाम वापस ले लिया. इनके अलावा चार अन्य उम्मीदवारों के नाम तकनीकी खामियों के कारण रद्द कर दिए गए.
चुनाव मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा
चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया एवं पवन शर्मा ने बताया कि 24 सितंबर को होने वाले चुनाव में 39 प्रत्याशियों के बीच कार्यकारिणी समिति का चुनाव होगा. चुनाव मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा. चेंबर के छह प्रमंडलीय उपाध्यक्षों में नॉर्थ और साउथ छोटा नागपुर प्रमंडल के लिए चुनाव होगा, जबकि कोयलांचल कोल्हान पलामू एवं संथाल परगना प्रमंडल के उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध होगा.