
रांची : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के तत्वावधान में 38 वीं राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत मलखंब खेल का प्रशिक्षण शिविर बिरसा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में आज सम्पन्न हो गया .प्रशिक्षण शिविर के उपरांत झारखंड टीम की घोषणा झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डाॅo मधुकान्त पाठक एवं झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव डाॅo अजय झा ने संयुक्त रूप से किया.

झारखंड टीम राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 7 फरवरी को राँची रेलवे-स्टेशन से गरीब रथ से नई दिल्ली होते हुए खटीमा (उत्तराखंड) के लिए प्रस्थान करेगी. राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनांक 11 से 13 फरवरी तक इंडोर स्टेडियम खटिमा (उत्तराखंड) में आयोजित है. झारखण्ड टीम को 9 फरवरी को खटीमा में रिपोर्ट करना है.
झारखण्ड पुरुष-महिला मलखंब टीम इस प्रकार है:-
महिला वर्ग:-
1.हंसिका कुमारी (कप्तान )
2.अन्नु कुमारी (उपकप्तान)
3.लवली कुमारी
4.दिया दत्ता
5.डिम्पल कुमारी
6.साक्षी कुमारी
प्रशिक्षक :- खुशबू कुमारी
पुरुष वर्ग:-
1.निखिल कुमार (कप्तान) 2.सत्यवीर कुमार दास (उपकप्तान)
3.रणवीर कुमार दास
4.आर्यन महतो
5.आर्यन लोहरा
6.सोमनाथ दत्ता
प्रशिक्षक:-विवेक कुमार
प्रबंधक:-शुभम सिंह
मुख्य प्रशिक्षक:– अजय झा