38वीं राष्ट्रीय खेल : तीरंदाजी एवं लॉन बॉल्स की टीमों का शानदार प्रदर्शन

यूटिलिटी

तीरंदाजी रिकर्व स्पर्धा की पुरुष एवं महिला टीम फाइनल में पहुंची

लॉन बॉल्स महिला फोर्स, महिला एकल,बालिका अंडर 25,पुरुष ट्रिपल तथा डबल की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

देहरादून : 38 वे नेशनल गेम्स, उत्तराखंड के दौरान आज देहरादून के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीरंदाजी के रिकर्व पुरुष एवम महिला  टीम ने  फाइनल में प्रवेश  किया. पुरुष टीम ने  सर्विस (एस एस सी बी) टीम को  एवं महिला टीम ने हरियाणा को हारकर फाइनल में प्रवेश किया.

6 फ़रवरी  पुरुष की टीम  का फाइनल उत्तर प्रदेश से एवं महिला टीम का मैच महाराष्ट्र टीम के साथ होगा. इंडियन राउंड मिक्स टीम माधो बिरुआ एवम मनीषा कुमारी की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची. तीरंदाजी मिक्स में दीपिका कुमारी एवं गोल्डी मिश्रा की जोड़ी सेमीफाइनल में महाराष्ट्र से हार गई अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी.

लॉन बॉल्स महिला फोर्स बाउलिंग में लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, कविता कुमारी एवम रेशमा कुमारी सेमीफाइनल में पहुंची.महिला एकलसरिता तिर्की महिला एकल मुकाबले में सेमीफाइनल में पहुंची.                  बालिका अंडर 25 वर्ग  झारखंड की बसंती सेमीफाइनल में पहुंची. पुरुष ट्रिपल बाउलिंग झारखंड के प्रिंस,अभिषेक लकड़ा और आलोक लकड़ा की तिकड़ी ने दिल्ली को 20-10 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पुरुष डबलझारखंड की जोड़ी दिनेश और सुनील ने बंगाल को 22-06 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

 झारखंड राज्य के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, खेल मंत्री श्री सुदिव्य कुमार, खेल सचिव श्री मनोज कुमार, खेल निदेशक श्री संदीप कुमार, अवर सचिव राजेश कुमार, झारखंड ओलंपिक संघ अध्यक्ष आर.के.आनंद, जे.ओ.ए.कार्यकारी अध्यक्ष शेखर बोस, महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, चीफ द मिशन शिवेंन्द्र दुबे,   भोलानाथ सिंह विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी अनिल जायसवाल, विजय सिंह, चंचल भट्टाचार्य, सी.डी.सिंह, एस.के.पांडेय, वरुण कुमार,सुरेश कुमार, अजय झा, शैलेन्द्र पाठक, रजनीश कुमार, हरभजन सिंह,बिपीन सिंह, पूर्णिमा महतो, सुमन चंद्र मोहंती, आशीष झा, रितेश झा, मो.खुर्सिद  खान, शैलेन्द्र दुबे, उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार झारखंड खेल प्राधिकरण, रांची के मणिकांत कुमार-जूनियर फेलो कंसलटेंट, देवेंद्र सिंह, कोच हरेंद्र सिंह, बीएस राव, स्पोर्ट्स एडवाइजर समेत खेल विभाग के अधिकारियों प्रशिक्षकों ने बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *