37th National Games : झारखंड टीम का किट लांच किया गया

खेल झारखण्ड

रांची : गोवा में 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक आयोजित 37वें नेशनल गेम्स के लिए झारखंड टीम का किट लांच मोरहाबादी में बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित खेल विभाग के परिसर में किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ये मौजूद थे

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची डीआईजी अनूप बिरथरे, खेल विभाग के निदेशक सुशांत गौरव, झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, एशियन हॉकी के उपाध्यक्ष और हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह और खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मनीष कुमार समेत डीएसओ, झारखंड ओलंपिक संघ के पदाधिकारी और खिलाड़ी तथा कोच मौजूद थे.

झारखंड की ओर से 351 सदस्यीय टीम 25 खेलों में हिस्सा लेगी

कार्यक्रम के दौरान झारखंड टीम का किट खिलाड़ियों और ऑफिशियल के बीच बांटे गए. इस कार्यक्रम के दौरान झारखंड खेल विभाग द्वारा झारखंड ओलंपिक संघ को 37वें नेशनल गेम्स के लिए यात्रा भत्ता, रहने और खाने के लिए 28 लाख 10480 रुपये का चेक दिया गया. इस दौरान सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और नेशनल गेम्स के लिए बधाई दी. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड की ओर से 351 सदस्यीय टीम 25 खेलों में हिस्सा लेगी. इसमें 144 बालक तथा 137 बालक खिलाड़ी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *