Ranchi : ठेठईटांगर प्रखंड के लठ्ठाखम्हन खेल मैदान में नव युवक संघ हॉकी एशो. लठ्ठाखम्हन द्वारा 08 अक्तूबर से 13 अक्तूबर 2024 तक आयोजित 36वां नव युवक संघ हॉकी चैंपियनशिप 2024 महिला और पुरुष का आज विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि ठेठईटांगर प्रखंड के प्रमुख श्री बिपिन पंकज मिंज, हॉकी सिमडेगा के वरिष्ठ पदाधिकारी सह तकनीकी प्रकुख पैंखरासियस टोप्पो, लठ्ठाखम्हन विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय नंद एवम अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया.
पुरुष वर्ग के उद्घाटन मैच में कुडपानी प्रधान टोली ने बरबेड़ा को पेनाल्टी शूटआउट में 5.4 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया, जबकि महिला वर्ग उद्घाटन मैच में महारानी दुर्गावती क्लब रूंघुडेरा ने भेड़ी टोली को 03.00 गोल से पराजित किया.एक अन्य मैच में आदनबेड़ा ने लोकोटोली को पेनाल्टी शूट में 4.2 से पराजित किया.
मुख्य अतिथि बिपिन जी ने खिलाड़ियों और दर्शकों को अपना आशीर्वचन देते हुए कहा कि नव युवक संघ हॉकी एशो. लठ्ठाखम्हन द्वारा विगत साढ़े तीन दशक से भी इस ऐतिहासिक हॉकी प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन करना अपने आप बहुत बड़ी उपलब्धि है जब जिला में महिला हॉकी वर्ग के लिए कोई आयोजन नही होता तब से यहा ग्रामीण खिलाड़ियों को मंच दिया जा रहा है वो बहुत ही सराहनीय है ,आज इसी का परिणाम है भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे इस प्रतियोगिता से सुरुवात कर आज ओलंपिक से लेकर विश्व के सभी बड़े प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर रही है.
आयोजन समिति के अध्यक्ष सह हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विगत 1989 से इस प्रतियोगिता का स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों के द्वारा इस खेल प्रतियोगिता की शुरुवात की गई थी तब से ही हर वर्ष अक्टूबर माह में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही और इस इलाके के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है. पूर्व मुखिया स्व जोसेफ बा, स्व ख्रीस्तीफर किड़ो इत्यादि के सरंक्षण से यह प्रतियोगिता का सफलता रहा था,और आज भी जारी है, जिसके लिए पूरे गांव के लोगों को सहयोग रहता है.
आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुकुट डुंगडुंग,बसंत बा, अनूप केरकेट्टा, एल्शन किड़ो, अवतार डुंगडुंग, राजन डुंगडुंग, ऐनुल केरकेट्टा, रोहित बेसरा, इत्यादि की मूल्य भूमिका रही.