राँची : भारतीय एथलेटिक्स संघ नई दिल्ली एवं पश्चिम बंगाल एथलेटिक्स एसोसिएशन, कोलकाता के तत्वावधान में 17 से 19 अक्टूबर तक साई स्पोर्टस कांप्लेक्स,साल्टलेक स्टेडियम,कोलकाता (प.बंगाल) में आयोजित होने वाली 34वीं पूर्वी क्षेत्र जुनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में झारखंड एथलेटिक्स संघ, रांची द्वारा कुल 136 एथलीट भाग लेंगे. भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन रजरप्पा,रामगढ़ में आयोजित सब जूनियर झारखंड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं चंदन क्यारी, बोकारो जूनियर झारखंड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर इन सभी खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
प्रतियोगिता में ये टीमें लेंगी भाग
इस प्रतियोगिता में मेजबान पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा, झारखंड, असम, मिजोरम, नागालैंड,त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश की टीम भाग लेंगी. पूर्वी क्षेत्र जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले सभी एथलीटों को झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, सचिव सीडी सिंह, डॉ प्रभात शंकर, बिनोद कुमार सिंह, आलोक मिश्रा, आशीष झा, बंधन टोप्पो, प्रभाकर वर्मा समेत संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों एवम तकनीकी पदाधिकारी एस के पांडेय को शुभ कामना दी.