33 वीं सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप : खिलाड़ियों ने पदकों के लिए जोर आज़माइश की

यूटिलिटी

उत्तराखंड : आज यहाँ राजपुर स्थित महराणा प्रताप स्टेडियम में चल रहे 33 वीं सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप (पुरुष और महिला ) के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने ताऊलु और सानसाउ वर्ग की प्रतिस्पर्धा में पदको के लिए जोर आजमाइश की.

इसके सानदा वर्ग की अलग अलग भार वर्ग में पुरुष और महिला की दूसरे दौर की प्रतियोगिता हुई. इसके साथ साथ ताऊलु में भी खिलाड़ियों ने अपनी विधा का प्रदर्शन किया

आज तीसरे दिन की प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट श्री जितेंद्र सिंह बाजवा जबकि विशिष्ट अतिथि चाणक्य डिफेन्स कॉलेज के श्री देवनागर जी थे. इन्होने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.आज हुई ताऊलु की प्रतिस्पर्धा के परिणाम निम्नवत रहे :-

नानक्वान पुरुष

गोल्ड-रवि सूर्यवंशी -उत्तर प्रदेश

सिल्वर -गुरुमायूम देवेश शर्मा- मणिपुर

ब्रॉन्ज -मोहित थापा -उत्तर प्रदेश

ताईजीक्वान  पुरुष

गोल्ड-सनमा ब्रह्मा -असम

सिल्वर -एच करंजीत शर्मा -सिल्वर

ब्रॉन्ज -के मोनिश सिंह -मणिपुर

नानक्वान महिला

गोल्ड-एच लंगलेटोम्बी देवी -साईं

सिल्वर – रेजिना तमंग -इन्कमटैक्स

ब्रॉन्ज -नीलम चौधरी -राजस्थान

ताईजीक्वान महिला

गोल्ड-चेरा लोकु -अरुणाचल प्रदेश

सिल्वर – प्रज्ञा यादव -मध्य प्रदेश

ब्रॉन्ज -के विद्याश्वरी चानू -एस एस बी

इस प्रतियोगिता में झारखण्ड की 40 सदस्यीय टीम भाग लें रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *