29 वां राष्ट्रीय स्तरीय सीनियर, जूनियर, सब जूनियर, रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 33 सदस्य टीम उड़ीसा रवाना

यूटिलिटी

Ranchi : उड़ीसा साइकिलिंग एसोसिएशन एवं साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 29 वां नेशनल सीनियर, जूनियर,सब जूनियर रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 07 से 10 दिसंबर 2024  तक उड़ीसा के पुरी शहर में  आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड राज्य से झारखंड साइकिलिंग संघ के तत्वाधान में 33 सदस्य टीम  देर रात रांची से पुरी रवाना हुई.

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एथलीट (राइडर)

सुधा कुमारी पासवान, बबली हंसदा, सूत्व रिजजु, महाकाल नारायण सीजियो, समीर अंसारी, राजकुमार, निकिता सोरेंग, मिनि हेंब्रम, अनीता कुमारी,अंजलि एक्का,

पवन उरांव,शुभम कुमार, आयुष राज गुप्ता,निखिल लोहरा, श्वेता कुमारी, नैंसी उरांव, दीपराज उरांव, मुकेश केवट, पृथ्वीराज सिंह, पुष्पा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, दीपक कुमार, नवनीत सिंह, कौशल कुमार महतो, अनंत राणा, रोहित कुमार, विवेक कुमार एवं पुरुष  टीम मैनेजर जितेंद्र महतो, बालिका टीम मैनेजर पायल कुमारी, प्रशिक्षक प्रथम कुमार शर्मा, प्रशिक्षक दिलीप गुप्ता, प्रशिक्षक शिवकुमार यादव  की अगुवाई में भाग लेने के लिए रवाना हुए.

सभी  खिलाड़ियों को राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हंसदा, उपयुक्त गिरिडीह नमन प्रियस लकड़ा, झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक, झारखंड साइकिल संघ के महासचिव श्री शैलेंद्र पाठक झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, सुरेश कुमार, सुरजीत कुमार अजय मुकुल टोप्पो, विनय कुमार पांडे, झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, शि.र्डी पुष्पा हसन, सिंह, रितेश झा, सलिल कुमार , राजेश कुमार यादव, शशिकांत पांडे, दीपक हेंब्रम, राजकुमार मेहता, चंद्र बहादुर सिंह, आशु भाटिया, ओम प्रकाश गुप्ता,अमित कुमार, रामकुमार भट्ट, जेएसएसपीएस प्रशिक्षक सतविंदर कौर, प्रोन्नति दास, अनीता कुमार, तस्लीम खान, लखन हसदा आदि जिला संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *