शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के बेल्ट ग्रेडेशन में शोकफ के 317 कराटे कार शामिल हुए

यूटिलिटी

राँची : शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में कराटे बेल्ट ग्रेडेशन प्रथम चरण में श्री अरबिंदो सोसाइटी कराटे सेन्टर,देवी मंडप रोड,रातु रोड, रांची में एवं द्वितीय चरण में डोरंडा कॉलेज कराटे सेंटर डोरंडा रांची में संपन्न हुआ.

बेल्ट ग्रेडेशन में शोकफ के 317 कराटे कार शामिल हुए. बेल्ट ग्रेडेशन शोकफ मुख्य प्रशिक्षक एवं मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांसी मानस सिन्हा (ब्लैक बेल्ट 8वी डान) द्वारा लिया गया. ग्रेडेशन में प्रैक्टिल के रूप में बेसिक, काता एवं कुमिते के रूप में किया गया. ग्रेडेशन में सहयोग शिहान रंजीत मेहता, शिहान संजय मिश्रा,शिहान राज किशोर, सेंसाई बबलू कुमार, सेंसाई नंद किशोर महतो, सेंसाई अमर वर्मा, संगीता  द्वारा किया गया.

श्री अरबिंदो सोसाइटी कराटे सेन्टर में व्हाइट बेल्ट से ब्राउन बेल्ट तक के ग्रेडेशन में अच्छा प्रदर्शन करने वालो को बेस्ट के रूप में चयनित किया गया. जिसे श्री अरबिंदो सोसाइटी हेसल ब्रांच के सचिव श्री रमेश भाई एवं हांसी मानस सिन्हा द्वारा मेडल प्रदान किया गया.

जो इस प्रकार है

दीपा कुमारी, गौरव कुमार यादव, शांभवी राज, आर्यन कुमार लोहार, श्रेया चौधरी, आशीष, अपूर्वा राज झा, निधि कुमारी केशरी, विकाश पाहन, त्रिस्ता बनर्जी, आयन शर्मा, दीप लक्ष्मी प्रजापति, वैदेही मिश्रा, कोयल सेन, श्रेया सिंह है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *