पलामू के 315 अनुसचिवीय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, सरकारी कामकाज ठप

पलामू

पलामू : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे पलामू जिले में सरकारी कामकाज ठप हो गया है. सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसर गया है. अपनी 9 सूत्री मांगों पर जोर देने के लिए पलामू के कर्मियों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

धरना देने से पहले घूम-घूम कर प्रदर्शन किया और सरकार को स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उनकी 9 सूत्री मांगों में निम्नवर्गीय लिपिक के ग्रेड वेतन को 1900 से बढ़कर 2400, उच्चवर्गीय लिपिक का ग्रेड वेतन 4200, प्रधान लिपिक का ग्रेड वेतन 4600, कार्यालय अधीक्षक का ग्रेड वेतन 4800 तथा प्रशासी अधिकारी का ग्रेड वेतन 5400 करने और पद सृजन की कार्रवाई करने सहित अन्य शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *