पलामू : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ महिला नेता लवली गुप्ता के सुदना स्थित घर में भीषण चोरी हुई है. चोरों ने 31 लाख रुपये की संपत्ति गायब कर दी है. सूचना मिलने के बाद मंगलवार को पुलिस डॉग स्क्वॉड के सहारे छानबीन में जुट गई है. मेदिनीनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद समेत अन्य पुलिस अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे.
घटना के वक्त घर पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. किराए पर रहने वाले बैंक मैनेजर भी घर से बाहर थे. इसका फायदा चोरों ने उठाया और सारी संपत्ति गायब कर दी. ज्यादातर संपत्ति ज्वेलरी की थी. नकदी एक लाख रुपये गायब हुआ है. इस संबंध में मेदिनीनगर शहर थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. चोर घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर उखाड़ कर ले गए हैं. लवली गुप्ता भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता हैं और पांकी की जिला पार्षद रह चुकी हैं.
घटना रविवार रात की है. सोमवार देर शाम इसकी जानकारी भाजपा नेता को हुई. घटना के वक्त उनका पूरा परिवार रांची गया हुआ था. रांची में भाजपा नेता की बड़ी गोतनी की बेटी का इंगेजमेंट था. हालांकि, इंगेजमेंट से पहले ही लवली गुप्ता रांची में थी. सोमवार को वह चतरा निकली थी. भाजपा नेता के अनुसार चोर चहारदीवारी लांघकर अंदर घुसे होंगे और फिर मुख्य गेट में लगे ताले को तोड़कर अंदर कमरे में घुस गए होंगे और फिर आराम से एक-एक करके तीन कमरे का ताला तोड़ा होगा.
भाजपा नेता के मुताबिक, उनके कमरे से सारी ज्वेलरी और कुछ नकदी गायब हुई है. इसकी कीमत 30 लाख रुपये होगी. कुछ नकदी उनके पति अनूप गुप्ता के कमरे से गायब हुई है. उन्होंने कहा कि चोरों ने घर के अंदर जितने भी लॉकर थे सबको तोड़ दिया था. इसके अलावा दो गोदरेज को भी तोड़कर उसे चेक किया गया. संभावना है कि चोरों ने तीन से चार घंटे तक घर में रहकर उत्पात मचाया और सारी संपत्ति लेकर फरार हो गया. उनका कहना है कि दो मंगलसूत्र, आठ अंगूठी, एक सोने का हार, एक चेन, नाक की कील, पायल, कान का झुमका, अंगूठी जेंट्स, जितिया लॉकेट आदि कीमती थे.
भाजपा नेता ने आशंका जताई है कि कोई उनके बीच का व्यक्ति इसमें जरूर शामिल होगा. चोरों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया, उनकी गतिविधि के साथ-साथ उनकी संपत्ति के बारे में भी जानकारी रखी, इससे आशंका को बल मिलता है. यह तभी हो सकता है जब कोई व्यक्ति उनके बीच का चोरों से मिला हो. उन्होंने कहा कि सोमवार शाम जब उनके यहां रेंट पर रहने वाले बैंक मैनेजर ड्यूटी करके लौटे तो कमरे का ताला टूटा हुआ देखकर चोरी के संबंध में जानकारी दी थी. सूचना मिलते ही रात में ही घर पहुंच गए थे.