रांची : श्रीश्याम मित्र मण्डल के द्वारा आज हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में भव्य 139 वां श्रीश्याम भण्डारा का आयोजन किया गया. स्मृतिशेष सत्यनारायण जैन, स्मृतिशेष राजकला जैन के वेदभूषण – रंजना जैन,खुशी जैन आज के श्रीश्याम भण्डारे के यजमानश्री थे. भण्डारे में इडली, केशरिया जलेबी, नारियल चटनी व मसालेसाद सांभर का प्रसाद श्रीश्याम मंदिर में निर्मित किया गया था.
श्रीश्याम मित्र मण्डल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में यजमानश्री वेदभूषण जैन पप्पू परिजनों के साथ मंदिर में विराजमान खाटूनरेश लड्डू गोपाल, शालीग्रामजी, गरुड़जी राजा रामचन्द्र, हनुमान जी, श्रीश्यामेश्वर महादेव व गुरुजनों को श्रद्धापूर्वक भोग अर्पित किया. इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों भक्तो ने खाटूनरेश के प्रिय भोग भजन आवो -आवो भोग लगावो बाबा श्याम जी….. का ताली बजाकर गायन कर अपने -अपने श्रध्दा सुमन अर्पित किये.
यजमानश्री वेदभूषण जैन पप्पू के परिजनों ने भोग लगे भण्डारे के प्रसाद को विराट भण्डारे में मिश्रित कर महाभोग बनाकर सर्वप्रथम रांची गौशाला की गाय माता के लिए महाप्रसाद का पूजन करके मण्डल के वरिष्ठ सदस्य रतन शर्मा के साथ गायमाता को महाप्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर के आचार्यों को महाप्रसाद खिलाकर श्रीगणेश जी महाराज 😎 की जय-जयकारो के बीच मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, रंजना जैन व खुशी जैन ने भण्डारे का महाभोग वितरण प्रारम्भ किया.
भण्डारे का समय होते-होते मंदिर परिसर व हरमू रोड़ में भक्तों की कतारें लग गयी.
खाटूनरेश की जयकारो से मंदिर गूंज रहा था. महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया लाउडस्पीकर से आगत भक्तजनो का स्वागत कर रहे थे. वहीं मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी वितरण व्यवस्था का संचालन कर रहे थे. लगभग 3000 से ज्यादा भक्तजनों ने महाभोग का प्रसाद प्राप्त किया. मंदिर के प्रवेश द्वार पर “तिलक” लगाया जा रहा था.आगत भक्तजन एक दूसरे का “जय श्री श्याम ” का सवोधन करके अभिवादन कर रहे थे. भक्ति भावना से ओत-प्रोत होकर सनातन के प्रति समर्पण भाव से महाभोग का प्रसाद प्राप्त कर रहे थे.
रात्रि 7 बजे खाटूनरेश को ग्वाल भोग अर्पित करके बाबा की पंचदीपो की विशेष आरती की गयी. ग्वाल आरती में 500 से ज्यादा भक्तो ने भाग लिया. इस अवसर पर सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया, श्यामसुंदर शर्मा, अनिल नारनोली, अजय मारू, वेदभूषण जैन,कोशल चौधरी, अमित सरावगी, प्रदीप राजगढ़िया, श्रवण ढाढ़ंनिया,अनुज मोदी, आशीष डालमिया, स्नेह पौदार, राजीव मित्तल, राहुल मारू, अंकित सिंह, हर्ष कुमार, कमलेश शावा, राजेश चौधरी, रतन शर्मा,भजन प्रवाहक पवन शर्मा, रमा सरावगी, मनोज खेतावत, उपेन्द्र पाण्डेय, झूलन मुण्डा, मनीष वर्मा, संकेत चौधरी,किशन खेतान सहित 75 से ज्यादा कार्यकताओं ने भण्डारा वितरण में सहयोग किया.
सोमवार को खाटूनरेश का महास्नान
श्रीश्याम मित्र मण्डल द्वारा हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में सोमवती अमावस्या के अवसर पर 30.12.2024 सोमवार खाटूनरेश का महास्नान उत्सव आयोजित होगा. मण्डल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि खाटूधाम के श्रीश्याम मंदिर के अनुसार उत्सव आयोजित होगा. मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं को नवीन पौशाक (बागा) पहनाकर फूलों से विशेष श्रृंगार करके प्रातः 8.30 विशेष श्रृंगार पंचदीपो की आरती करके पंचमेवा का महाभोग अर्पित किया जाएगा.
मंगलवार को श्रीसुन्दरकाण्ड पाठ
हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में श्रीहनुमान जी की आराधना हेतु मंगलवार 31.12.2024 को सायं 4.30 बजे से 134 वां श्रीसुन्दरकाण्ड -श्रीहनुमान चालीसा का सामुहिक संगीतमय पाठ होगा. श्रीश्याम मित्र मण्डल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने भक्तजनों को आमंत्रित किया है.