रांची : श्रीश्याम मित्र मण्डल, रांची द्वारा हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में 134 वां श्रीश्याम भण्डारा का आयोजन किया गया. मंदिर में निर्मित मसाला लिट्टी, आलू चोखा, टमाटर चटनी,पंचमेला झोलदार दाल, केशरिया जलेबी का विराट भण्डारा का प्रसाद निर्मित किया गया था. मंदिर में विराजमान खाटूनरेश, श्रीश्यामेश्वर महादेव, बजरंगबली, लड्डूगोपाल जी, राम दरबार, शालीग्राम जी, गरुड़ जी व गुरुजनों को यजमानश्री राजीव रंजन -कविता मित्तल,यश मित्तल, दिलीप -सरिता अग्रवाल,अमन -दीक्षा अग्रवाल ने देवी- देवताओं को भण्डारे का प्रसाद अर्पित किया.
श्रीश्याम मित्र मण्डल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में खाटूनरेश का लोकप्रियच भोग भजन आवो -आवो भोग लगावो बाबा श्याम जी……. रुच-रुच भोग लगावो बाबा श्याम जी……..का गायन करके भोग स्वीकार करने का निवेदन किया गया. भोग लगे प्रसाद को विराट भण्डारे में मिश्रित करके महाप्रसाद बनाकर सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को महाप्रसाद खिलाया गया. भण्डारे वितरण का समय होते- होते श्रीश्याम मंदिर परिसर भक्तो से अट गया. हरमू रोड़ में लम्बी-लम्बी कतारें लग गयी. खाटूनरेश की जयकारो से सम्पूर्ण क्षेत्र गूंज उठा.
मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, राजीव -कविता मित्तल, दिलीप -सरिता अग्रवाल ने अपने परिजनों के साथ श्रीगणेश जी की जय-जयकारो के बीच श्रीश्याम भण्डारे का महाप्रसाद का वितरण प्रारम्भ किया. मंदिर के प्रवेश द्वार पर भक्तो को तिलक लगाया जा रहा था. सभी एक दूसरे को जयश्री श्याम बोलकर अभिवादन कर रहे थे.134 वे श्रीश्याम भण्डारे में लगभग 3000 से ज्यादा भक्तो ने भण्डारे का प्रसाद प्राप्त किया.
इस अवसर पर मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्यामसुंदर शर्मा, अनिल नारनोली, अजय मारू, राजीव -कविता, अमित सरावगी, दिलीप -सरिता अग्रवाल,विजयाश्री साबू, राहुल मारू, रतन शर्मा,आलोक अग्रवाल, संजय सराफ, श्रवण ढाढ़ंनिया, प्रदीप राजगढ़िया, स्नेह पौदार,रमा सरावगी, श्यामसुंदर जोशी, अन्नपूर्णा सरावगी, साहित्यपवन,यश मित्तल, अमन -दीक्षा अग्रवाल, अश्विनी साबू, वेदभूषण जैन पप्पू, अंकित सिंह, हर्ष कुमार, उपेन्द्र पाण्डेय, मनीष वर्मा, मनोज खेतावत, झूलन भुण्डा सहित 75 से ज्यादा कार्यकताओं ने भण्डारे वितरण में सहयोग किया.
गौशाला में गौ सेवा की गयी
134 वें श्रीश्याम भण्डारे का महाप्रसाद रांची गौशाला भेजकर गाय माता को महाप्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया. प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि गाय माता के लिए भोग लगे प्रसाद को पिछले कई भण्डारे से गौ सेवा की जा रही हैं.
मंगलवार को एकादशी कीर्तन
श्रीश्याम मित्र मण्डल, रांची द्वारा मंगलवार 26.11.24 को रात्रि 9.30 से उत्पन्न एकादशी के अवसर पर हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में एकादशी कीर्तन होगा. इसके पूर्व सायं 4.30 बजे से 129 वां श्रीसुन्दरकाण्ड -श्रीहनुमान चालीसा का पाठ होगा.