विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने आये 3 उग्रवादी चढ़े पुलिस के हत्थे, अत्याधुनिक हथियार व गोली जब्त

यूटिलिटी

पलामू : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने उग्रवादियों को कारिमाटी जंगल के पास से पकड़ा है. उक्त जानकारी पलामू एसपी रेशमा रमन ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार व गोली जब्त किया है. गिरफ्तार सभी उग्रवादी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने और लेवी के उद्देश्य से पहुंचे थे. इनलोगों के पास से पुलिस टीम ने अत्याधुनिक हथियार व गोली जब्त किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में श्रवण उरांव उर्फ हेमंत उर्फ अभय कुमार, प्रेम गंझू उर्फ सागर उर्फ दशरथ गंझू और शतु कुमार उर्फ शैलेन्द्र जी शामिल है. तीनों ने टीएसपीसी के आक्रमण गंझू दस्ते के सक्रिय सदस्य होने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार की है.

पांकी और मनातू थाना के नेतृत्व में चलाया गया विशेष छापामारी अभियान

एसपी ने कहा कि चार सदस्यों के आने की सूचना पर पांकी और मनातू थाना के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जानकारी मिली थी कि ये उग्रवादी कारीमाटी जंगल के आसपास अवैध हथियारों के साथ मौजूद हैं और आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने, ठेकेदारों से लेवी वसूलने तथा संगठन का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर एक ऑपरेशन प्लान बनाते हुए पांकी और मनातू थाना के पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित की और उन्हें कारीमाटी जंगल में घेराबंदी करने के निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस दल ने जंगल में सखुआ के पेड़ के नीचे तीन संदिग्धों को देखा जो आपस में बातचीत कर रहे थे. पुलिस टीम के नजदीक आते ही वे भागने लगे, लेकिन पुलिस बल की सूझबूझ और तेजी के कारण तीनों को पकड़ लिया गया.

इन-इन उग्रवादियों को पलामू पुलिस ने पकड़ा सूझबूझ से

श्रवण उराँव उर्फ हेमंत उर्फ अभय कुमार, उम्र: 26 वर्ष, पता: ग्राम कठौतिया, इस्लाम नगर, थाना सदर, जिला चतरा, झारखंड

प्रेम गंझू उर्फ सागर उर्फ दशरथ गंझू, उम्र: 24 वर्ष, पता: ग्राम मासियातु ढिपका टोली, पोस्ट होलंग, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार, झारखंड।

शतु कुमार उर्फ शैलेन्द्र जी, पिता: भवानी गंझू, पता: ग्राम बलही, थाना कुन्दा, जिला चतरा, झारखंड

एक AK-47 राइफल, एक खोखा और 7.62 मिमी की 79 जीवित गोलियां।

एक देशी कट्टा।

एक देशी पिस्टल और 7.65 मिमी की चार जीवित गोलियां।

दो टच स्क्रीन मोबाइल फोन।

टीएसपीसी संगठन के दो नक्सली पर्चे।

गिरफ्तार उग्रवादियों का पूर्व से रहा है आपराधिक इतिहास

प्रेम गंझू उर्फ सागर जी

हेरहंज थाना कांड संख्या- 24/2024

बालुमाथ थाना कांड संख्या- 96/2021

हेरहज थाना कांड संख्या- 17/2021

लातेहार थाना कांड संख्या- 04/2021

बालूमाथ थाना कांड संख्या- 105/2021

बालुमाथ थाना कांड संख्या- 36/2021

संतु उर्फ शैलेन्द्र जी

चतरा सदर थाना कांड संख्या-74/2024

वशिष्ट नगर थाना जिला चतरा कांड संख्या- 22/2024

लावालौंग थाना कांड संख्या- 11/2020

कुन्दा थाना कांड संख्या-27/2024

छतरपुर थाना कांड संख्या- 194/2024

हेमन्त उर्फ श्रवण उरांव उर्फ अभय जी

मनिका थाना कांड संख्या- 90/2021

हेरहंज थाना कांड संख्या- 24/2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *