राँची : दिनांक 14 से 21 जुलाई तक कोलकाता वेस्ट बेंगाल में आयोजित दूसरी हॉकी इंडिया ईस्ट ज़ोन जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 में हॉकी झारखंड महिला ने शानदार प्रदर्शन किया. आज के मैच में हॉकी झारखंड की महिला टीम ने उड़ीसा को एक के मुकाबले चार गोलों से पराजित किया और फाइनल में प्रवेश किया.
फाइनल में कल हॉकी झारखंड लड़कियों का टीम का मुकाबला हॉकी बंगाल से होगा. आज महिला ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. महिला खिलाड़ियों में सबसे अच्छा प्रदर्शन आज पिंकी सुखमणि Saloni ने शानदार प्रदर्शन किया. लड़कों की टीम ने पश्चिम बंगाल को 7-0 से हराया. आज की मैच में महिला और लड़कों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. कल दोपहर में और लड़कियों का फाइनल मैच खेला जाएगा. लड़कियों का मैच पश्चिम बंगाल से होगा और बालक का मैच उड़ीसा के साथ फाइनल मैच खेला जाएगा. हॉकी झारखंड को जीत दिलाई सभी को बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत शुभकामनाएं.