हेमंत कैबिनेट की बैठक में 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मंईयां योजना के तहत अब हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

यूटिलिटी

रांचीः विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से ठीक पहले आज 14 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 29 प्रस्ताव पर मुहर लगी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा कि मंईयां योजना के तहत 2500 रुपया प्रतिमाह देने की स्वीकृति प्रदान की गई. बढ़ी हुई राशि दिसंबर महीने से मिलेगी. इसके अलावे कैबिनेट ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तर्ज पर बोकारो में आवासीय स्कूल खोलने की स्वीकृति सहित कई प्रस्तावों पर मंजूरी दी है.

कैबिनेट की मंजूरी

राज्य के आठ जिला में स्थित विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक प्रदर्शन अधिष्ठापन के लिए राशि स्वीकृत

रांची विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत कॉलेजों में नेट उत्तीर्ण शिक्षकों को कक्षा आधारित नियुक्त करने के संबंध में स्वीकृति

पारा शिक्षक,साधन सेवी एवं अन्य शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि की सुविधा देने की स्वीकृति

गोड्डा के ठाकुरगंटी में डिग्री कॉलेज स्थापना की स्वीकृति

गुरुजी क्रेडिट कार्ड मार्गदर्शिका में संशोधन की स्वीकृति

रिनपास के निदेशक नियुक्ति सेवाशर्त 2023 में संशोधन की स्वीकृति

राजकीय अभियंत्रण कॉलेज जमशेदपुर के प्रशासनिक भवन निर्माण हेतू 214 करोड़ की स्वीकृति

असम के चायबागान में कार्यरत झारखंड के आदिवासी लोगों के कल्याण हेतू आदिवासी कल्याण मंत्री के नेतृत्व में एक कमिटी बनाई जायेगी. असम में झारखंड के करीब 15 लाख आदिवासी कार्यरत हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *