Karate 1

शोतोकान कराटे में 29 कराटेकारों को मिली प्रोन्नति 

खेल राँची

रांची : इंटरनेशनल शोतोकान कराटे संघ द्वारा धनबाद में आयोजित विशेष ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश, प बंगाल, बिहार तथा दिल्ली के ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षकों ने भाग लिया.

रंजीत केशरी के देखरेख में व्यावहारिक अभ्यास कराया गया

संघ के मुख्य प्रशिक्षण रंजीत केशरी के देखरेख में संचालित इस कार्यक्रम के दैरान सभी प्रतिभागियों को मुख्य रूप से शोतोकान कराटे के ट्रेडिशनल काता की विशेषताओं से अवगत कराते हुए बुनकाई का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया.

29 कराटे प्रशिक्षकों ने प्रोन्नति परीक्षा में भाग लिया

कार्यक्रम के अंत में 29 कराटे प्रशिक्षकों ने ब्लैक बेल्ट प्रोन्नति परीक्षा में भाग लिया. संघ के ग्रेडिंग परिषद सदस्य शिहान मनोज शर्मा, शिहान राजेश यादव, सेनसाई सूरज वर्मा तथा सेनसाई सुनील साव के नेतृत्व में हुई ग्रेडिंग परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किये गये.

उत्तीर्ण प्रशिक्षकों के नाम तथा श्रेणी

ब्लैक बेल्ट शोदान : इंदु कुमारी तथा सरीब खान (गढ़वा), पूजा कुमारी तथा सुनीता कुमारी (बोकारो), सृजन स्नेह तथा शिवांश कुमार (रांची), ओम प्रकाश यादव (देवघर), समृद्धि कुमारी, सागनिक घोषाल, श्रेयश राज, ऐश्वर्या प्रसाद, राधिका सहाय, अक्षय प्रसाद, सोनम चंद्रवंशी (सभी धनबाद) अवनीश यादव तथा शक्ति मानी शर्मा (गोरखपुर, यू पी).

ब्लैक बेल्ट निदान : जुली कुमारी, ममता पांडे तथा सौरभ भारती (सभी धनबाद) रजनी शंकर गुप्ता तथा रतन कुमार (गोरखपुर, यू पी), सिनू सिद्धार्थ (मुंगेर, बिहार).

ब्लैक बेल्ट सानदान : श्रीमंता मुखर्जी (कोलकाता), मोहन सोरेन तथा उदय शंकर भारती (दुमका), तथा संदीप पासवान (धनबाद).

ब्लैक बेल्ट योनदान : प्रदीप  झा (दुमका) तथा वेलेंटाइन डिसूजा (दिल्ली).

ब्लैक बेल्ट गोदान : जयराम शर्मा (दुमका). इसके अलावा 4 महिला कराटेकार सागरिका घोषाल, मोतुशी सेन, श्रेया स्वर्णकार तथा प्रगति चौरसिया को ब्राउन बेल्ट के लिए उत्तीर्ण किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *