
Ranchi : प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत झारखंड के जनजातीय क्षेत्रों में 259 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 780 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की है. इन ग्रामीण सड़कों की कुल लागत लगभग 700 करोड़ रुपये आएगी.
यह सड़कों का निर्माण रांची के ग्रामीण इलाकों, जैसे खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, लातेहार, गुमला आदि जिलों में होगा. हाल ही में केंद्रीय टीम ने राज्य का दौरा किया था, जिसमें राज्य सरकार के अधिकारियों ने सड़क निर्माण की स्वीकृति की मांग की थी.
झारखंड स्टेट रूरल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने पहले ही इन योजनाओं का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा था और अब जाकर स्वीकृति मिली है. इंजीनियरों के अनुसार, जल्द ही इस योजना पर काम शुरू किया जाएगा और टेंडर प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.