पूरी रात लगी रही भीड़, संगीतमय भजनों पर खूब झूमें श्रद्धालु
रांची 20 मार्च : फाल्गुन की बड़ी एकादशी के अवसर पर आज हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में प्रातः 5:30 बजे पट खुलते ही भक्तों का तांता लग गया. श्याम आराधना में आज का दिन विशेष रहता है, इसलिए पूरी रात बाबा के पट श्रद्धालुओं के लिए खुले रहे. दिन के 2:00 बजे तक 5000 से अधिक श्याम भक्त आए जो देर रात गए तक 25000 के आंकड़े को पार कर गए. खाटू की परंपराओं के अनुरूप ही रांची के मंदिर में आयोजन किया जा रहा है. खाटू में भी पूरी रात बाबा के दर्शन पूजन होते हैं. प्रातः कालीन अनुष्ठान के बाद श्याम प्रभु का अनुपम श्रंगार किया गया. बाबा को नवीन बागा धारण कराया गया. संपूर्ण सवामनी भोग तथा महाभोग का प्रसाद अर्पित किया गया.
श्री श्याम मित्र मंडल अपनी स्थापना का 52 वां वर्ष मनाते हुए
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2024/03/shayam1-1-717x1024.jpg)
श्री श्याम मित्र मंडल अपनी स्थापना का 52 वां वर्ष मनाते हुए पांच दिनी रंग रंगीला श्री श्याम फागण अमृत महोत्सव मना रहा है. मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि वृंदावन की इत्र पार्टी प्रतिदिन बाबा का सुगंधित इत्रों से मनुहार कर रही है. आज प्रातः कालीन प्रथम ज्योत रंजीत गाडोदिया एवं रात्रि 9:30 बजे एक श्याम भक्त परिवार द्वारा एकादशी की अखंड पवन ज्योत प्रज्वलित की गई. प्रातः काल से ही भक्तगण सवामनी भोग एवं महाभोग अर्पित करने के लिए कतारबद्ध अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे. आज दो बार विशेष श्रृंगार किया गया. पहले फूल पत्तियों का तथा दूसरा श्रृंगार काजू बादाम किशमिश अखरोट अंजीर लौंग इलायची तथा आयातित ड्राई कीवी एवं एप्रिकोट से किया गया. श्याम बाबा का श्रृंगार मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा एवं अनूप दाधीच ने किया.
संपूर्ण रात्रि भक्तगण बाबा के कर्ण प्रिय भजनों पर झूमते रहे
मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी एवं उप मंत्री अनिल नारनोली ने बताया कि देर शाम से संगीतमय भजनों की गंगा प्रवाहित होने लगी. हरियाणा की रेखा सुरभि तथा फरीदाबाद के अंश एवं वंश ने कर्ण प्रिय भजनों की श्रृंखला पेश की. श्रवण ढांढनिया श्याम सुंदर शर्मा सलज अग्रवाल साकेत ढांढनिया पवन शर्मा मदन सोनी आदि ने सभी देवी देवताओं की स्तुति कर भजन गाए.संपूर्ण रात्रि भक्तगण बाबा के कर्ण प्रिय भजनों पर झूमते रहे.
महोत्सव संयोजक गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि 21 मार्च को
महोत्सव संयोजक गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि 21 मार्च को महोत्सव के अंतिम दिन फाल्गुन की बड़ी द्वादशी के धार्मिक अनुष्ठान होंगे. प्रातः 5:30 बजे मंगला आरती एवं बाल भोग से द्वादशी कार्यक्रम की शुरुआत होगी. श्रृंगार पंच आरती अखंड ज्योत खीर चूरमा का भोग श्याम रसोई भोग एवं 104 वें श्री श्याम भंडारे का भोग अर्पित किया जाएगा. रात्रि 8:00 बजे पंच आरती होगी. द्वादशी अनुष्ठान एवं पूजन के लिए बाबा का दरबार निरंतर खुला रहेगा. रमेश धरणीधरका परिवार द्वारा अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी. रमेश सिंह परिवार द्वारा 104 वें श्री श्याम भंडारे का भोग निवेदित किया जाएगा. 8000 भक्तों के बीच भंडारे का प्रसाद वितरित किया जाएगा.
एकादशी अनुष्ठान के विभिन्न चरणों में गौरव अग्रवाल पंकज गाड़ोदिया आदित्य लोहिया रोशन खेमका दिनेश अग्रवाल विशाल पोद्दार रतन शर्मा संजय सराफ रौनक पोद्दार अभिषेक सरावगी लोकेश जालान आशुतोष खेतान प्रकाश सरावगी निखिल नारनोली किशन शर्मा सर्वेश अग्रवाल शुभम घोष खुशी संकेत आदि ने सक्रिय योगदान दिया.