
Ranchi : झारखंड राज्य की मंईयां के लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली 2500 रुपए की राशि इस सप्ताह उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. CM मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल फिर से सक्रिय हो चुका है और योजना की राशि आवेदन के अंतिम सत्यापन की रिपोर्ट के आधार पर दी जाएगी.
सत्यापन की प्रक्रिया पूरी, लाभुकों को मिलेगा भुगतान
मंईयां योजना के अंतर्गत राशि ट्रांसफर करने से पहले, जिन आवेदन का सत्यापन पूरा हो चुका है, उन्हें इस माह राशि दी जाएगी. सत्यापन का कार्य जिला स्तर पर किया जा रहा है. वहीं, यदि किसी लाभुक ने सत्यापन के दौरान गलत जानकारी दी है और राशि लेने की बात सामने आई है, तो उन्हें अब भुगतान नहीं किया जाएगा.
58 लाख से अधिक आवेदन सत्यापित, 59 लाख तक पहुंचने की संभावना
राज्य में अब तक कुल 67,84,154 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 58,09,779 आवेदन सत्यापित हो चुके हैं. संभावना जताई जा रही है की संख्या 59 लाख से अधिक हो सकती है. समाज कल्याण विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि वे जल्दी से जल्दी सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें और रिपोर्ट विभाग को भेजें.