गर्भवती महिलाओं के बीच 2,500 पोषाहार किट का होगा वितरण : सांसद संजय सेठ

यूटिलिटी

रांची : सांसद संजय सेठ ने कहा कि कुपोषण के विरुद्ध कार्यक्रम के तहत गेल इंडिया लिमिटेड के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के बीच 2500 से अधिक पोषाहार किट का वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लंबे समय से वे इसके लिए प्रयासरत थे कि गर्भवती महिलाओं को पोषण किट उपलब्ध हो सके. इस दिशा में बड़ी सफलता मिली है. सांसद सेठ शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.

सांसद ने कहा कि इस पोषाहार कीट में गाय का घी, ड्राई फ्रूट्स के लड्डू, प्रोटीन पाउडर, विभिन्न प्रकार के पौष्टिक बीज, मोटे अनाज से बने लड्डू सहित कई ऐसी सामग्री शामिल हैं, जो गर्भवती महिलाओं और उनके गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाते हैं. सांसद ने कहा कि यह पूर्ण रूप से चिकित्सकों की सलाह पर तैयार किया गया किट है.

सेठ ने कहा कि इसके लाभुकों की सूची तैयार कर ली गई है. इसी सूची के अनुसार रांची लोकसभा क्षेत्र के रांची, हटिया, कांके, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी विधानसभा क्षेत्र में इसका वितरण किया जाएगा. सांसद ने कहा कि एक सेट किट की कीमत 2,500 रुपये है. प्रथम चरण में 2,500 महिलाओं को यह किट देने का लक्ष्य रखा गया है. दूसरे चरण में चुनाव के बाद इसमें और भी बढ़ोतरी की जाएगी.

इस मौके पर रांची के विधायक सीपी सिंह, रांची लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी संजीव विजयवर्गीय, रांची महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहू, रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, पूर्व राज्यसभा सदस्य अजय मारू, पूर्व विधायक राम कुमार पाहन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *