2500 भक्तों ने ग्रहण किया 169वां श्री श्याम भंडारा का महाप्रसाद
हरमू रोड पर गूंजा “खाटूनरेश की जय”, भक्तों की उमड़ी भीड़
रांची : श्री श्याम मित्र मंडल, रांची द्वारा हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में रविवार को 169वां श्री श्याम भंडारा भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 2500 से अधिक भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा और हरमू रोड पर भक्ति भाव से ओत-प्रोत लंबी कतारें देखी गईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल के अध्यक्ष श्री गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया एवं अशोक लड़ियां, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी और महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया द्वारा श्री श्याम भोग अर्पण एवं भजन गायन के साथ किया गया। “आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी…” जैसे भक्ति गीतों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
भोग में खीर, चूरमा, नमक अजवाइन पुड़ी, आलू-लौकी-गोभी की सब्जी, केसरिया जलेबी और टॉफी का वितरण किया गया। मंदिर में पहले ठाकुर जी को भोग लगाया गया, फिर गौ सेवा के अंतर्गत श्री रतन शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ सदस्य रांची गौशाला जाकर गायों को भी भोजन कराया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, राजीव रंजन मित्तल, विष्णु चौधरी, प्रवीण सिंघानिया, श्यामसुंदर शर्मा, रतन शर्मा, अनुज मोदी, पवन केडिया, गीता देवी, विकास शर्मा, अशोक गोयल, रविशंकर गोयल, अर्चना गोयल, अंकित गर्ग, कल्पना गर्ग, काजल शर्मा, सार्थक, रिषभ, अयांश, साक्षी, आशीष डालमिया, कमलेश सावा, वेद भूषण जैन, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, संकेत चौधरी एवं मनोज खेतावत सहित 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दीं।
मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि भंडारे का उद्देश्य न सिर्फ भक्ति भावना को प्रबल करना है, बल्कि समाज में सेवा भाव और समर्पण की मिसाल कायम करना भी है। भंडारे की संपूर्ण व्यवस्था सुरेश सरावगी की देखरेख में की गई, जिसमें प्रसाद की शुद्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया।
