2500 भक्तों ने ग्रहण किया 165वां श्री श्याम भंडारा का महाप्रसाद
रांची, 2 अगस्त । हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 165वां श्री श्याम भंडारा श्रद्धा और भक्ति के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग 2500 भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया और बाबा श्याम के चरणों में आराधना की।
भंडारे की शुरुआत मंदिर में श्री श्याम भोग अर्पण एवं भजन संध्या से हुई, जिसमें मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, पूर्व अध्यक्ष गोपाल मुरारका, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा व मनोज मनीषा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भजनों की प्रस्तुति दी। “आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी” जैसे भजनों की गूंज से पूरा मंदिर परिसर भक्तिभाव से सराबोर हो उठा।
इस दौरान खाटूनरेश बजरंगबली, शिव परिवार, लड्डू गोपाल, शालिग्राम जी, गरुड़ जी और गुरुजनों को भी भोग अर्पित किया गया। मंदिर के आचार्यों को सबसे पहले भोग खिलाया गया और उनका आशीर्वाद लिया गया।
भंडारे के दौरान हरमू रोड पर भक्तों की लंबी कतारें लग गईं और “खाटूनरेश की जय” के जयकारों से इलाका गूंज उठा। प्रसाद वितरण की शुरुआत श्री गणेश जी की जय-जयकार के बीच की गई।
इस बार के भंडारे में श्रद्धालुओं को नमक अजवाइन पुड़ी, आलू-लौकी की मिक्स सब्जी, केसरिया जलेबी, टॉफी, खीर और चूरमा का प्रसाद वितरित किया गया। खीर-चूरमा का भोग हर भंडारे में विशेष रूप से मंदिर में तैयार होता है और पहले भगवान को समर्पित किया जाता है।
भोग के बाद श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य रांची गौशाला जाकर गौमाता को भी प्रसाद अर्पित करते हैं।
व्यवस्था में 50 से अधिक स्वयंसेवकों का योगदान
भंडारे की व्यवस्था अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में पूरी शुद्धता के साथ की गई थी। आयोजन में पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, पूर्व महामंत्री राजेश ढांढनिया, मंत्री गौरव अग्रवाल, मनोज खैतान, मयंक, अमृता, मेघा, कनिष्क अग्रवाल, अनुज मोदी, पवन केडिया, कमलेश सावा, वेद भूषण जैन, राहुल अग्रवाल, कौशल चौधरी, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, संकेत चौधरी, मनोज खेतावत, उपेंद्र पांडे समेत 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इस आयोजन की जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल ‘मोनू’ ने दी।
