143 वां श्री श्याम भंडारा में 2500 भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

यूटिलिटी

रांची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 143 वा श्री श्याम भंडारा का भव्य आयोजन किया गया. श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया मंत्री श्याम सुंदर शर्मा उप मंत्री अनिल नारनौली रामगोपाल साबू विजयश्री साबू आदि ने संयुक्त रूप से श्री श्याम भोग का भजन गायन किया.

उपस्थित सैकड़ो भक्तों ने आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी के स्वर में स्वर मिलाकर भक्ति भावना से ओथ प्रोत होकर ठाकुर जी से भोग स्वीकार करने का अनुरोध किया. खाटूनरेश बजरंगबली शिव परिवार लड्डू गोपाल जी शालिग्राम जी गरुड़ जी गुरुजनों को भोग लगे विशाल भंडारे में मिश्रित किया गया. भंडारे का समय होते-होते श्री श्याम मंदिर परिसर भक्तों से भर गया एवं हरमू रोड में भक्तजनों की लंबी-लंबी कतारें लग गए. खाटूनरेश की जय जयकारों से पूरा हरमू रोड गूंज रहा था. प्रथमदेव श्री गणेश जी महाराज की जय जयकारों के बीच अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में श्री श्याम भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया.

मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि श्री श्याम मंदिर में निर्मित प्रसाद में आज के भंडारे में नमक अजवाइन का पुड़ी आलू लौकी का मिक्स सब्जी वेजिटेबल पकौड़ी घेवर का प्रसाद वितरण किया गया. लगभग 2500 से ज्यादा भक्तजनों ने प्रसाद प्राप्त किया. श्री श्याम भंडारे का प्रसाद 😎 अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में शुद्धता के साथ निर्मित किया गया था .श्री श्याम भंडारे  में अध्यक्ष सुरेश सरावगी प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया पूर्व सांसद अजय मारू रामगोपाल साबू विजयश्री साबू आकांक्षा साबू अनिल नारनौली राजीव रंजन मित्तल कविता मित्तल रमा सरावगी अन्नपूर्णा सरावगी स्वाति सरावगी अमित सरावगी  रतन शर्मा  कमलेश सावा राहुल मारू वेद भूषण जैन पप्पू अंकित सिंह सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया .

षटतिला एकादशी कार्यक्रम

हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज षटतिला एकादशी का भव्य रूप से आयोजन किया गया. सुबह 5:00 बजे मंदिर के पट खुलते ही भक्तों का तांता लगा रहा. सुबह के 5:30 बजे की मंगला आरती में भक्तों ने बाबा के समक्ष अपने लिए मंगल कामना की अरदास लगाई. इसके बाद बाबा का पर्दा लगाकर प्रातः कालीन श्रृंगार किया गया . श्रृंगार आरती में बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे . सभी ने श्रृंगार आरती में हाजिरी लगाकर जय जय जय खाटू के वासी जय जय बाबा श्याम का गायन किया. 12:15 बजे की विश्राम आरती के बाद 12:30 बजे मंदिर के पट लगा दिए गए. दोपहर के बाद बाबा श्याम का एवं सभी देवी देवताओं सहित तैल चित्रों एवं गुरु जनों का संध्याकालीन द्वितीय श्रृंगार किया गया. कोलकाता से मंगाए गए पीला स्टार सफ़ेद स्टार रजनीगंधा मॉर्गन लाल गेंदा तुलसीदल की मोटी मोटी फूल मालाओं से खाटूनरेश का दिव्य अनुपम श्रंगार किया गया. संध्या 4:30 बजे पट खुलते ही बाबा के दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े. ज्ञातव्य है कि बाबा श्याम का विशेष दिन एकादशी होने के कारण आज हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में वृहत पैमाने में भक्त अपने अर्जी लेकर आते हैं. भक्तों में यह मानना है की ग्यारस में सच्चे दिल से लगाई हुई अर्जी बाबा श्याम जरूर स्वीकार करते हैं. हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में हर भक्त की अर्जी को मंदिर के आचार्य द्वारा बाबा श्याम के समक्ष रखा जाता है . संध्या ग्वाल आरती में भक्तों का उमंग देखते ही बन रहा था.

एकादशी का विशेष आयोजन रात्रि 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ . मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी एवं महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के तत्वाधान में भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया. मंडल के उपमंत्री अनिल नारनौली ने पूजन कार्य एवं ज्योत प्रारंभ करवाया. निखिल मल्होत्रा समीक्षा मल्होत्रा धृति ध्वनि मल्होत्रा परिवार ने बाबा श्री श्याम के अखंड ज्योति प्रज्वलित कर बाबा श्याम को केसरिया पेडा रबड़ी पंचमेवा फल मगही पान का भोग लगाया गया.

आज के विशेष श्रृंगार की सेवा मलहोत्रा परिवार के द्वारा निवेदित किया गया. नवीन बागा ममता जैन मनीष हर्षा जैन पंचमेवा प्रसाद सेवा सुमित मेघा अग्रवाल केसरिया पेडा सेवा भानु कुमार (सेल सिटी)रबड़ी प्रसाद सेवा अन्नपूर्णा देवी सरावगी गिरीगोला सेवा मुकेश मित्तल फल प्रसाद एक श्याम भक्त मगही पान सुभाष रौनक पोद्दार एवं मुकेश बरनवाल द्वारा निवेदित किया गया.

हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे के भजनों को गाकर भक्ति भाव विभोर हो रहे थे.  मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू सलज अग्रवाल सोनू साकेत ढानढनिया  किशन शर्मा दिनेश अग्रवाल रोशन खेमका रणधीर जायसवाल इत्यादि ने भजनों का गायन किया. दर्शन करने वाले हर श्याम भक्त को मंदिर में चढ़ाया गया प्रसाद दिया जा रहा था. आज के एकादशी संकीर्तन में अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया  गौरव अग्रवाल मोनू अनिल नर्नोली रतन शर्मा संजय सराफ रौनक पोद्दार अभिषेक सरावगी अरविंद सोमानी रोशन ख़ेमका दिनेश अग्रवाल किशन शर्मा एवं अन्य ने योगदान दिया.रात्रि 12:15 बजे आरती कर एकादशी संकीर्तन का समापन किया गया.

श्री श्याम मंदिर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर श्री श्याम बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. सृष्टि खेतान (सुपुत्री अजय खेतान (कालू) रेखा खेतान) के जन्म उत्सव पर श्री तुषार खेतान व अमित केजरीवाल प्रियंका केजरीवाल अपने परिवार संघ विशेष श्रृंगार की सेवा निवेदित करेंगे. यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *