
कोडरमा : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेक पोस्टों पर सघन जांच अभियान के दौरान शुक्रवार को जिले के जवाहर घाटी में चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक कार से 25 लाख नकदी बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले में मजीद खान को हिरासत में लिया है. चंदवारा थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. नकदी के बारे में पुलिस जानकारी हासिल कर रही है. मजीद खान कोलकाता से बिहार जा रहा था. इसी दौरान चेक पोस्ट पर जांच के दौरान वह नकदी के साथ पकड़ा गया.