पाकुड़ में 247 चौकीदारों को मिला नियुक्ति पत्र, आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी नई जिम्मेदारी
रविंद्र भवन में हुआ नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की रही उपस्थिति
पाकुड़ : जिले में रोजगार की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए 247 चयनित चौकीदारों को शनिवार को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। साथ ही 18 आंगनबाड़ी सेविकाओं और 9 सहायिकाओं को भी उनकी सेवाओं के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। यह गरिमामय कार्यक्रम रविंद्र भवन में आयोजित किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, उपायुक्त मनीष कुमार, और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी भी मंचासीन रहे।
“चौकीदार प्रशासन की रीढ़ हैं” : विधायक हेमलाल मुर्मू
चौकीदारों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि चौकीदार केवल घरों की सुरक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे प्रशासन की सबसे निचली और मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने कहा:
> “जनता और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य चौकीदार करते हैं। उन्हें सजग, संवेदनशील और सक्रिय रहकर सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाना होगा।”
“योग्यता को मिला उचित सम्मान” : प्रो. स्टीफन मरांडी
मुख्य अतिथि प्रो. स्टीफन मरांडी ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिरहित रही। उन्होंने कहा:
> “यह नियुक्ति प्रक्रिया इस बात का उदाहरण है कि योग्य उम्मीदवारों को सही समय पर अवसर दिया जाए तो वे अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हैं।”
चौकीदारों के चेहरे पर दिखा उत्साह
नियुक्ति पत्र पाकर नए नियुक्त चौकीदारों और सेविकाओं के चेहरों पर उत्साह और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। कई अभ्यर्थियों ने कहा कि यह अवसर उनके लिए सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम है।
नशामुक्ति की ली गई शपथ, रवाना हुआ जागरूकता रथ
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नियुक्त अभ्यर्थियों ने नशामुक्ति की शपथ ली। इसके बाद जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो जिले भर में नशा उन्मूलन का संदेश देगा।
