राँची : झारखंड वॉलीबॉल संघ के द्वारा 6 से 12 जनवरी 2024 तक 23वीं सीनियर अंतरजिला (पुरुष एवं महिला) वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023, आयोजित की जा रही है.
टीम 6 जनवरी को डाल्टनगंज जाएगी
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रांची जिला वॉलीबॉल पुरुष टीम के लिए निम्नलिखित खिलाड़ीयों का चयन किया गया है. मनीष तिग्गा, (कप्तान)संदीप गाडी, अंकित तिग्गा, अनुज मिश्रा, राजेश कुमार, विजय लिंडा, पवन कुमार, आकाश कुमार शर्मा, कुणाल कुमार, मणिकांत पाठक, सूरज सिंह, एवं भावेश कुमार, (कोच)विश्वजीत नंदी. टीम 6 जनवरी को ट्रेन द्वारा डाल्टनगंज के लिए प्रस्थान करेगी.
टीम का चयन में ये रहे मौजूद
टीम का चयन एवं प्रशिक्षण शिविर मारवाड़ी युवक व्यायामशाला वॉलीबॉल परिसर में 2 एवं 6 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया. इस दौरान जिला वालीबाल संघ के विकाश वर्मा, संजय ठाकुर भोला प्रताप सिंह, राम सुधीर झा, प्रदीप अग्रवाल, रतनलाल, अमरजीत सिंह, खरे, निशिकांत पाठक एवं वॉलीबॉल से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे. एवं खिलाड़ीयों को शुभकामनाएं दी.