रांची : तमिलनाडु के कोयम्बटूर में आयोजित किये जा रहें 23वीं जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 35 सदस्यीय दल आज रांची रेलवे स्टेशन से रवाना हो गयी. यह प्रतियोगिता कोयम्बटूर केकेपीआर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के विशाल परिसर में आयोजित होंगी.
तमिलनाडु वुशु एसोसिएशन और वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के जूनियर खिलाडी भाग लेंगे. यह प्रतियोगिता दिनांक 26 से 31 जुलाई तक आयोजित होंगी.
वर्ल्ड जूनियर वुशु प्रतियोगिता के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन
इस जूनियर प्रतियोगिता के दौरान वर्ल्ड जूनियर वुशु प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा जो ब्रूनेई में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे.यह चयन ट्रायल दिनांक 1 अगस्त को आयोजित होगा. ज्ञातव्य हो की रांची में पिछले दिनों आयोजित किये गए राज्य प्रतियोगिता के आधार पर झारखण्ड दल का चयन किया गया है
ये खिलाडी है शामिल
झारखण्ड जूनियर वुशु दल में निम्न खिलाडी शामिल है
बालक वर्ग : अमन अंसारी अमन कच्छप, ध्रुव द्विवेदी, सुंदरम टिग्गा, शांतनु सेन, समीर भुईया, आयुष कुमार, राज कुमार, बुधराम सिब्घ मुंडा, अभिजीत सिंह, राकेश भारती, नितेश उरांव, ज्ञान गौरव, अविनाश किसपोट्टा, उज्जवल पाल, अनित मुंडा, विक्रम कुमार गंझु, विकास कुमार महतो
बालिका वर्ग : कशिश राज, दिव्या सोय, दीपिका कुमारी, राखी कुमारी, आराध्या श्रीवास्तव,रेणु कुमारी, मीनू कुमारी, राधिका कुमारी, सोमो कुमारी, कोमोला कुमारी, रौशनी कुमारी, कोमल हर्षिता वर्मा.
झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी
झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप कुमार वर्मा सहित डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू.चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद साहू,उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार, मनोज कुमार महतो, मनोज साहू, शशिकांत पांडे, रज़ि अहमद, गोकुलनंद मिश्रा, वाहिद अली, आज़ाद पाठक, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, दीपक गोप, आशीष गोप, अमासी बारला, संजय मंडल, कार्तिक राम, दिनेश यादव, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, प्रतिमा कुमारी, बिमला टोप्पो, सुशांति तोपनो, काजल किरण, मृतुन्जय कुमार राय, शिवेंद्र दुबे आदि ने शुभकामनायें दी हैं.
झारखण्ड दल के मैनेजर बासुदेव टोप्पो, रोशन रजक और मृत्युजय कुमार राय होंगे जबकि निशांत तिर्की कोच होंगे.