रांची : पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 22वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप सम्पन्न हो गयी. इस प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण पदक सहित कुल 8 पदक जीते. ज्ञातव्य है कि इस प्रतियोगिता में झारखंड के कुल 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
झारखंड के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन
झारखंड के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें कुल आठ पदकों से संतोष करना पड़ा. झारखंड की तरफ से खेलते हुए एल प्लेटोदिप सिंह नव दो गोल्ड, शिवम उरांव ने एक सिल्वर, विक्रम गंझू, त्रिलोचन बेदिया, प्रिय गाड़ी, अनित मुंडा ने एक- एक पदक जीते.
इन्होंने दी बधाई
झारखंड वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारियों डॉ प्रदीप वर्मा, डॉ कविता सिंह, चंचल भट्टाचार्य, डॉ अंशु साहू, मिथलेश साहू, शशिकांत पांडे, गोकुलानंद मिश्र, रज़ि अहमद, उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार, मनोज साहू, प्रियदर्शी अमर, रत्नेश कुमार, शैलेन्द्र दुबे, दीपक गोप, शिवेंद्र दुबे, अमरेन्द्र द्विवेदी, राजू जैन आदि ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है.