पनाश इंटरप्राइजेज की ओर से 13 दिसंबर 2024 को आइडियल बैंक्विट हॉल कांके रोड में मिस्टर,मिस, मिसेज एंड किड्स स्टार इंडिया 2024 कॉन्टेस्ट का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. शो में मुख्य अतिथि के तौर पर रांची के विधायक सी पी सिंह उपस्थित थे. शो की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से हुई. उसके बाद शो की शुरुआत में मॉडल ने झारखंड की पारंपरिक वेशभूषा पर आधारित परिधान पहन कर झारखंडी गानों पर रैंप वॉक किया, जिसमे झारखंड की संस्कृति व परंपरा को दर्शाया. इसके बाद मॉडल में फंकी राउंड पेश किया, फिर वेस्टर्न राउंड… इस शो में इंट्रोडक्शन राउंड तथा प्रश्न उत्तर राउंड भी था. शो में रांची ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, झारखंड ,उड़ीसा, बंगाल, राजस्थान से 62 मॉडलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. कुल चार कैटेगरी में मिस्टर मिस मिसेज और किड्स सामिल हुए.
ग्रैंड फिनाले में जूरी की भूमिका जिम गुप्ता ,डॉक्टर मोहम्मद महबूब आलम डेजी सिन्हा, संजय कुमार मोहता , खुशी काकन ने निभाया. और कोरियोग्राफी का काम आकाश साव और नैना ने किया..इसमें टैलेंट राउंड, प्रश्न उत्तर राउंड, इंट्रो राउंड, बेस्ट लुक राउंड इत्यादि सारी चीजों को देखते हुए जजमेंट किया गया.
चारों कैटेगरी में निम्न लोग विजेता हुए
Mrs Star India
Winner- Purnima sahi
1st runner up- Mahi
2nd runner up- Anuradha modi
Kids Star India
Winner- Aairah
Daizi Kumaru- 1st runner up-
2nd runner up- Ajuni Kaur
Miss Star India
Winner- Saumya kumari
1st runner up- Palak bhuti
2nd runner up-priyanshi priyam
Mr. Star India
Winner- Nabeen Khan
1ST RUNNER UP- Shaid Alam
2nd runner up- Ashiqe Ali khan
इस कार्यक्रम में कई मां बेटी ने भी साथ-साथ हिस्सा लिया… शो मे विभिन्न ऑडिशन से सिलेक्ट हुए प्रतिभागियों को दो दिनों का वर्कशॉप दिया गया जिसमें, ब्यूटी टिप्स, ग्रूमिंग , रैंप वॉक , प्रेस्नेलिटी डेवलपमेंट, हेल्थ केयर इत्यादि के बारे में प्रोफेशनल के द्वारा जानकारी दी गई. वही शो के दौरान ‘झारखंड श्री 2024’ अवार्ड शो का पोस्टर का भी लॉन्च किया गया. फाइनल में जीतने वाले प्रतियोगीयो को मोमेंटो, क्राउन, ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट दिया जाएगा, साथ ही प्रतिभागियों को वेब सीरीज, म्यूजिक एल्बम, शॉर्ट मूवी, एड शूट , एड फिल्म इत्यादि के लिए चुना गया, जिसमें वह अपना कैरियर आगे बना सकते हैं इसकी जानकारी शो के डायरेक्टर मधु सिंह और रोशन सिंह ने दी.