athletics

जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स खेलकूद चयन प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया

यूटिलिटी

गुमला : गुमला जिला एथलेटिक संघ के द्वारा जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स खेलकूद चयन प्रतियोगिता 2024 का आयोजन परमवीर अल्बर्ट स्टेडियम गुमला में आयोजन किया गया. इस चयन प्रतियोगिता में गुमला जिला के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया. खिलाड़ियों के चयन के लिए कई वर्ग बांटे गए थे जिसमें अंडर 14 अंडर 16 अंडर 18 और अंडर 20.

अंडर 14 आयु वर्ग में triathlon A में आर्यन गोप एवं आयुष कुमार का चयन हुआ triathlon B में अनित उरांव एवं कामदेव मरांडी triathlon C  में गोविंद कुमार सिंह एवं आशीष उरांव का चयन हुआ.

अंडर 16

लॉन्ग जम्प

कार्तिक उरांव, विनीत उरांव और जितेंद्र उरांव

अंजली कुमारी गीता कुमारी एनिमा कुमारी

1 किमी वाकिंग

अंशु कुमार और संजीत बाड़ा

पेंटाथलन

चंद्रेश साहू जगदीप उरांव करमचंद महतो

600 मी.

आकाशदीप किंडो रवि उरांव राखी लाल उरांव

सुरजी उरांव एनीमा कुमारी प्रियंका कुमारी

अंडर 18

200 मी.

शुभम एक्वा सोनू कुमार दुर्गा उरांव

गर्ल्स

अनामिका उरांव आकांक्षा टोप्पो सोनम कुमारी

800 मी.

अशोक उरांव रोशन उरांव

अंजलिना गुड़िया

लॉन्ग जम्प

जितेश उरांव दुर्गा उरांव सचिन सिंह

सोनम कुमारी रेशमा कुमारी नेहा कुमारी

3000 मी.

करिश्मा उरांव रूपांति कुमारी विष्णु राव सत्येंद्र उरांव शिवम कुमार सिंह

1500 मी.

शिवम कुमार सिंह विष्णु राव मनीष उरांव रूपवंती कुमारी रश्मि कुमारी

डिस्कस थ्रो

मोनिका कुमारी योगेश्वरी बैक

शॉट पुट व जैवलिन थ्रो

राकेश लोहार

अंडर  20

1500 मी.

महेंद्र उरांव

5000 मी.

अजय उरांव अमोस नवी केरकेट्टा

डिस्कस थ्रो

मनीष उरांव

100 मी.

अमित ओहदार

आलोक कुमार अभिषेक किंडो

लॉन्ग जंप

अमित ओहदार आयुष उरांव

इस मौके पर तकनीक सहायक के रूप में आलोक कुमार सिंह, संदीप उरांव, नेल्सन भगत ,उपेंद्र टोप्पो, जितेंद्र कश्यप, रवि कुमार, महावीर लोहार, मिथिलेश पाठक के साथ-साथ अन्य खेल प्रेमियों का साथ मिला. अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार के द्वारा किया गया. जिसमें जिला प्रशासन को भी मैदान उपलब्ध कराने के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *