सिमडेगा : हॉकी सिमडेगा द्वारा हॉकी झारखंड, जिला प्रशासन और जय टेंट के सहयोग से हॉकी की नर्सरी सिमडेगा जिला में ग्रासरूट स्तर से हॉकी को बढ़ाने और बाल अवस्था से हॉकी खिलाड़ियों में प्रतियोगी क्षमता लाने के लिए नन्हे मुन्ने हॉकी खिलाड़ियों के लिए आयोजित 1st हॉकी सिमडेगा मिनी सब जूनियर बालक & बालिका ग्रास रूट डेवलपेंट हॉकी प्रतियोगिता 2024 में खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. दूध के दांत भी नही टूटे है वे छोटे छोटे बच्चे हाथो में हॉकी स्टिक लेकर अपने गांव की टीम से प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल रहे है.इन नन्हे मुन्ने खिलाड़ियों के उत्साह को और अधिक बढ़ाने के लिए हॉकी सिमडेगा यथा संभव पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित कर रहा है. इनमे से प्रमुख रूप करिश्मा कुल्लू, शबनम लकड़ा,मिस्टी लकड़ा, इशांत प्रधान, लतेश्वर मांझी, रितेश मांझी, सचिन महतो, मनसु मिंज, इत्यादि खिलाड़ियों को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन के मैच में नव युवक संघ हॉकी एशोशियशन कुडपानी, आसन बेडा के अध्यक्ष श्री विजय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अहले सुबह पहले मैच का प्रारम्भ कराया, जबकि दूसरे मैच में भारतीय सेना में कार्यरत राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मुकेश लकड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया. आज दूसरे दिन अभी तक 07 मैच खेले गए, एक मैच वारिश के कारण हुआ स्थगित. जिसमे बालिका वर्ग में गोंडवाना क्लब सिमडेगा और आर सी प्राथमिक विद्यालय कोचेडेगा के बीच खेले गए मैच गोल रहित बराबरी पर रहा जब एक और मैच में डे बोर्डिंग हॉकी प्रशिक्षण केंद्र करंगागुड़ी ने आर सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी को 2- 0 से, गोंडवाना क्लब ने पैकपरा को 11-00 से, आर सी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ने जामबहर को 6-0 से पराजित कर पूरे अंक हासिल किए. वन्हीं बालक वर्ग में गोंडवाना क्लब सिमडेगा ने आरसी प्राथमिक विद्यालय कोचेडेगा को 1-0 से पराजित किया. जबकि आत्म निर्भर हॉकी प्रशिक्षण केंद्र कुरकुरा बनाम आरसी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी तथा पैकपारा बनाम जामबहार के बीच खेले गए मैच गोल रहित बराबरी पर रही.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, पंखरासियूस टोप्पो, सुनील तिर्की, कमलेश्वर मांझी, तारिणी कुमारी, वेद प्रकाश, करिश्मा परवार, कुनूल भेंगरा, मनसुख जोजो,सुशीला कुजूर, रीना कुमारी, मनीषा मिंज, सुनैना कुमारी, सदर हॉस्पिटल सिमडेगा के स्वास्थ्य कर्मी इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका है.