रांची : हॉकी झारखण्ड के सहयोग से हॉकी रांची द्वारा दिनांक 20 अप्रैल 2024 से 02 जून 2024 तक आयोजित 1st हॉकी राँची लीग महिला एवं पुरूष 2024 में आज 26वां दिन पुरूष वर्ग के 02 सेमीफाइनल मैच खेले गए पहले मैच में एनटीएचए जमशेदपुर और फगुवा IX के बीच खेले गए. जिसमें एनटीएचए जमशेदपुर ने फगुवा IX को 06 – 00 से तथा दूसरे मैच बापू क्लब और झारखंड 11 के बीच खेला गया जिसमें बापू क्लब ने झारखंड 11 को 02 – 00 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.
आज के पहले में मैच में एन टी एच ए जमशेदपुर की ओर से 20वें मिनट में सिमोन बोदरा 21वें मिनट में दिलबर बारला 28वें एवं 34वें मिनट में दीपक सोरेंग 38वें मिनट में सैम मुंडा तथा 51वें मिनट में एडिसन मिंज ने अपने टीम के लीड गोल कर आपने टीम को फाइन में पहुँचाया. दूसरे मैच में बापू क्लब की ओर से 52वें मिनट में सिलास भेंगरा ने अपने टीम के लिए 01 गोल किया.
इससे पूर्व आज के मैच के मुख्य अतिथि श्री गुरमीत सिंह राव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एन टी एच ए जमशेदपुर, श्री अलेक्सिस लकड़ा पूर्व नेशनल हॉकी खिलाड़ी एवं श्रीमती दुलारी टोप्पो हॉकी कोच ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया.
आयोजन को सफल बनाने में हॉकी रांची के माइकल लाल, जयन्त केरकेट्टा, असरिता लकड़ा, मनोज प्रधान, करुणा पूर्ति, नोमिता टोप्पो, नीतू कुमारी, प्रमोद केरकेट्टा, डेनिस केरकेट्टा, अभिषेक साहू इत्यादि उपस्थित थे.
कल महिला वर्ग के 02 सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे.
1. 04.00 PM – सुपर क्वीन वोमेन क्लब और साई रांची
2. 6: 00 PM – सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बरियातू और हॉकी गुमला