19वीं मेजर ध्यानचंद सीनियर सिमडेगा जिला महिला और पुरुष हॉकी चैंपियनशिप :  आज चौथे दिन पुरुष वर्ग में 10 मैच हुए

यूटिलिटी

सिमडेगा : राष्ट्रीय खेल दिवस सह हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से 10 सितंबर तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में आयोजित 19वीं मेजर ध्यानचंद सीनियर सिमडेगा जिला महिला और पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2024 के आज चौथे दिन पुरुष वर्ग में कुल 10 मैच खेले गए, जिसमे लिटिल टाइगर क्लब A टीम ने संत मैरिज हाई स्कूल सामतोली को 6-1 से, आदिवासी बालक कल्याण छात्रवास सिमडेगा कॉलेज A टीम ने कोचेदेगा डोंगा डूबा को 3-1से, लिटिल टाइगर क्लब B टीम ने आर सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी को 8-1 से, कुरडेग ने KVS ko 5-0 से, आरसी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी ने सुरीन क्लब घुटबहार को 2=1 से, संत अन्ना स्कूल सामतोली  B ने गोंडवाना क्लब सलदेगा को 3-0 से,  कुरडेग ने आरसी विद्यालय कोचेडेगा को 10-से,  गोस्नार कॉलेज सिमडेगा ने लठ्ठाखहमन 3-2 से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए, जबकि संत अन्ना स्कूल सामतोली और आदिवासी बालक कल्याण छात्रवास सिमडेगा कॉलेज B के बीच 0-0 एवं STC सिमडेगा और ब्रदर क्लब के बीच 0-0 के बीच खेले गए मैच बराबरी पर रहा.

कल पुरुष वर्ग का दो मैच 3:15  pm को बासेन और गोंडवाना छात्रवास खैरन टोली तथा 4.15 pm को  कोचेडेगा महुवा टोली और एकलव्य सेंटर सिमडेगा के बीच होगा. इससे पूर्व आज चौथे दिन के मैच की सुरुवात मध्य डाईसिस खूंटी टोली पेरिस के रेब्रेन पादरी जेम्स जोजो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *