19वां कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशीप : झारखण्ड कैडेट तलवारबाजी टीम उत्तराखंड रवाना 

यूटिलिटी

 Ranchi : उत्तराखंड के रुद्रपुर में उत्तराखंड फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित  19वां कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशीप के लिए झारखंड टीम में 22  खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने झारखण्ड टीम धनबाद से रुद्रपुर, उत्तराखंड के लिए रवाना हुई. जहां 8  जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे.

 झारखंड टीम को धनबाद स्टेशन से राज्य संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा एवं संघ के संयुक्त सचिव अनिल बास्फोरे ने झारखंड टीम को शुभकामनाएं देकर रवाना किया , जहां राज्य संघ के मुख्य अभिभावक ने कहा कि सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाए हैं, राज्य संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद ने खिलाडियों को अनुशासन और खेलभावना से खेलने को कहा , उन्होंने खिलाड़ियों से ठंड से बचने के लिए भी कहा,,

राज्य संघ के चेयरमैन राजीव कुमार बिट्टू एवं कार्यकारी अध्यक्ष संजेश मोहन ठाकुर,  उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड टीम में 23 खिलाड़ियो में 12 बालक और 11 बालिका भी शामिल है , और सभी प्रतिभाशाली हैं, रांची के 13, रामगढ़ के 9 , हजारीबाग से 1 खिलाड़ी है .  रामगढ़ जिला से ही टीम के कोच जिया आनंद और मैनेजर सुमित पासवान होंगे .

शुभकामनाएं देने वालों में  उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, आशुतोष जी, कोषाध्यक्ष करमबीर उरांव, संयुक्त सचिव राकेश कुमार मिश्रा, रामाशीष सिंह, रवि रंजन मुख्य रूप से शामिल हैं.

फेंसिंग के विभिन्न इवेंट में चयनित खिलाड़ी

फॉयल में मिहिर मुंडा, उमाशंकर कुमार,सुशील कुमार, ईपी मे शुभम गाड़ी, अभिराज तिर्की, शौर्यराज कुमार, ऋषिराज, सायबर मे आयुष मुंडा,आदित्य राज,कृष पासवान,अमर उरांव, महिला इप्पी में शुक्ला मेहता, माही कुमारी, नंदनी सोरेन,खुशी कुमारी, फॉइल में प्रगति गौतम, सिम्मी कश्यप, दिव्या कुमारी, बंदना उरांव, साइबर में पूजा कुजूर, खुशबू कुमारी, सोनिया हांसदा,  शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *