नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसमें नए पहचाने गए संक्रामक वेरिएंट के भी कई मामले शामिल हैं. नए वेरिएंट के अब 196 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से पिछले 24 घंटों में तीन मौतें हुई हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 636 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई है. कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,394 है. इंसाकोग (विशेष लैब समूह) के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के अबतक 196 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है. ओडिशा में भी जेएन.1 की पुष्टि की गई है.