![](https://i.ibb.co/zVgKmhzB/a45bbefd-c0f0-4670-b042-0e642f910d77.jpg)
रांची : श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित पुंदाग मे श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम मे रवि प्रदोष व्रत पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर 193 वाँ श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. महाप्रसाद में 101 किलो ग्राम की केसरिया मेवा युक्त सूजी का हलवा का भोग भगवान श्री राज श्याम जी को विधिवत भोग पुजारी अरविंद पांडे द्वारा लगाया गया. तथा पूरे विधि विधान से पूजा- अर्चना एवं आरती की गई. मंदिर परिसर में उपस्थित 3 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद भोग का वितरण किया गया. तत्पश्चात भजन- कीर्तन का आयोजन किया गया. ट्रस्ट के भजन गायक मनीष सोनी एवं सज्जन पाड़िया ने अपने मनमोहक सुमधुर भजनों से श्रोताओं को खूब झुमाया. तथा पूरा वातावरण को कृष्णमय एवं भक्तिमय बना दिया.
ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि संस्था द्वारा श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर मे आज 193 वें अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन था.आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. तथा भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर मे लगभग 5 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. उन्होंने बताया कि रवि प्रदोष व्रत भगवान शिव की कृपा पाने के लिए महिलाएं व्रत रखती है. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है.
महिलाएं व्रत रखकर शाम के समय शिव परिवार की उपासना की. तथा शिव परिवार समेत सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर-ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल,उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, पूरणमल सर्राफ, चिरंजी लाल खंडेलवाल,सज्जन पाड़िया, संजय सर्राफ, सुरेश भगत, सुरेश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, विष्णु सोनी, मनीष सोनी, प्रेम प्रकाश,विधा देवी अग्रवाल, अरविंद पांडे, मनोज कुमार पंडित, चन्द्रदीप साहु, हरीश कुमार, परमेश्वर साहु,धीरज कुमार गुप्ता, अशोक ठाकुर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष उपस्थित थे.