पुंदाग स्टेशन पर होगा 19 ट्रेनों का ठहराव, आनंदमार्ग  धर्म महासम्मेलन के मद्देनजर लिया निर्णय

राँची

रांची : आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन के मद्देनजर पुदांग में ट्रेनों का ठहराव होगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने 19 ट्रेनों को पुंदाग स्टेशन पर रुकने की अनुमति दी है. इससे यात्रियों को आसानी होगी.

ये ट्रेनें रुकेगी

इन ट्रेनों में धनबाद- रांची इंटरसिटी, रांची- भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, हटिया- गोरखुपर मौर्य एक्सप्रेस, हावड़ा- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची- दुमका एक्सप्रेस, हटिया- पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस, हटिया- इस्लामपुर एक्सप्रेस, राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को सात जून तक ठहराव की अनुमति दी गयी है.

मौर्य एक्सप्रेस अब दाउदपुर में भी रुकेगी

हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस अब दाउदपुर में भी रुकेगी. चार जून से दोनों ओर से चलने वाली ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा. रेलवे ने इससे जुड़ी सूचना जारी कर दी है.

पहाड़पुर व टनकुप्पा के बीच ट्रैफिक ब्लॅाक स्थगित

रेलवे ने 30 मई और एक जून को धनबाद रेल मंडल के पहाड़पुर व टनकुप्पा के बीच ट्रैफिक ब्लॅाक स्थगित कर दिया है. इस वजह से अब ट्रेनें सामान्य रूप से चलेंगी. ब्लॉक के कारण रेलवे ने आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस को दोनों को ओर से रद्द कर दिया था. अब यह ट्रेन पूर्ववत चलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *