झारखंड के 18 आईपीएस का तबादला, चंदन सिन्हा बने रांची एसएसपी

राँची

रांची : राज्य सरकार ने 18 आईपीएस का तबादला किया है. 2011 बैच के आईपीएस चंदन सिन्हा को रांची का एसएसपी बनाया गया है. रांची एसएसपी के पद पर स्थापित कौशल किशोर को जमशेदपुर का एसपी बनाया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार की देर शाम अधिसूचना जारी कर दी गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार माइकल राज एस को विशेष शाखा का डीआईजी बनाया गया है.

रांची के ट्रैफिक एसपी हरिश बिन जमां को लोहरदगा का एसपी बनाया गया

इसी प्रकार रांची के ट्रैफिक एसपी हरिश बिन जमां को लोहरदगा का एसपी, सरायकेला के एसडीपीओ हरविंदर सिंह को गुमला का एसपी, पलामू के मेदनीनगर के एसडीपीओ ऋषव गर्ग को जमशोदपुर का ग्रामीण एसपी, एसडीपीओ चक्रधरपुर कपील चौधरी को धनबाद का ग्रामीण एसपी, लोहरदगा के एएसपी अभियान दीपक कुमार पांडेय को गढ़वा का एसपी, खूंटी के एसआइआरबी-2 के वरीय पुलिस उपाधीक्षक अनुदीप सिंह को कोडरमा का एसपी, खलारी के डीएसपी अनिमेष नैथानी को जामताड़ा का एसपी, हजारीबाग के जैप-7 में वरीय पुलिस उपाधीक्षक के रुप में पदस्थापित राजकुमार मेहता को रांची का सिटी एसपी, विशेष शाखा में पदस्थापित मनीष टोप्पो को रांची का ग्रामीण एसपी, हजारीबाग में वरीय पुलिस उपाधीक्षक के रुप में पदस्थापित आरिफ एकराम को एसीबी का एसपी, लातेहार के वरीय पुलिस उपाधीक्षक कैलाश करमाली को रांची के एसीबी का एसपी, हुसैनाबाद के एसडीपीओ पूज्य प्रकाश को विशेष शाखा रांची का एसपी, एसडीपीओ बुंडू अजय कुमार को विशेष शाखा का एसपी, टंडवा के एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह को विशेष शाखा रांची का एसपी, बालूमाथ के एसडीपीओ अजीत कुमार को धनबाद का सिटी एसपी बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *