17 कि.मी. की खाटू श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा धूमधाम से हुआ संपन्न

यूटिलिटी

श्री श्याम प्रभु की जीवंत झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र

रांची : श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के तत्वाधान मे आज नेवरी विकास से निज मंदिर खाटू श्याम जी हरमू रोड के लिए श्री श्याम प्रभु का ध्वजा निशान पदयात्रा बड़े ही धूमधाम से निकली. नेवरी के श्री दुर्गा मंदिर में सुबह 8 बजे विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्री श्याम निशान पदयात्रा का शुभारंभ हुआ. चारों और श्री श्याम के जयकारा और भक्तों के हाथों में श्री श्याम प्रभु का ध्वज हवाओं के साथ प्रवाहित हो रहा भक्ति रस और सुगंधित फूलों से अलंकृत दिव्यरथ में विराजमान श्री श्याम प्रभु की मनोहरी छवि की सुंदर झांकी का अद्भुत नजारा सबका ध्यानाकर्षित कर रहा था. 251 निशान धारक महिलाओं एवं पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ श्री श्याम प्रभु की अद्भुत सुंदरता और उनकी दिव्य आभा भक्तों को आध्यात्मिक आनंद से भर रही थी.

 शोभायात्रा के साथ झारखंड के प्रसिद्ध ढाक पार्टी ने भक्तिमय वातावरण का निर्माण किया जीवंत झांकियां को देख भक्त भाव- विभोर हो गए. निशान पदयात्रा के मध्य में श्याम भक्तों की सुविधा के लिए बूटी मोड़ के पास साहू परिवार की ओर से अल्पाहार करम टोली स्थित शिवांश हाइट्स में भोजन प्रसादी एवं विश्राम की सुंदर व्यवस्था हरिशंकर परशुराम पुरिया के द्वारा की गई थी. पूरे रास्ते में हर इंसान प्रभु का दिव्य रूप देख अनुग्रहित था. श्याम भक्त बाबा की ध्वजा अपने कंधे पर उठाकर नाचते- झूमते हुए 17 किलोमीटर इस यात्रा में शामिल होकर अपने आप मे बाबा की कृपा अनुभव कर रहे थे.

खाटू धाम की परंपरा के अनुसार 17 किलोमीटर की इस अनुपम पदयात्रा मे चल रहे श्याम भक्तों का पूरे मार्ग में जगह-जगह रांची के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा, अग्रवाल युवा सभा, मारवाड़ी युवा मंच,मारवाड़ी सहायक समिति, गौ सेवा समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जीण माता सेवा संघ, सहित कई संगठनों ने विशाल शोभा यात्रा का स्वागत कर सेवा शिविर का आयोजन किया.

श्री श्याम का ध्वजा पदयात्रा नेवरी से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो बूटी मोड़, बरियातू रोड, सर्कुलर रोड, कचहरी रोड, मेन रोड, अप्पर बाजार भ्रमण करते हुए श्री खाटू श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में ध्वजा निशान अर्पित के साथ समाप्त हुआ. पदयात्रा मे भजन गायको द्वारा श्री श्याम बाबा के श्री चरणों में समर्पित सुमधुर भजनों- डोरी खींच के राखीजो यह तो है बाबा को निशान…,श्याम धनी को आयो रे बुलावो…,थारी धुन में बावला खाटू पहुंचा…,जब जब तुझे पुकारे,मेरे श्याम आ जाता मेरे सामने…,जो भी श्याम प्रभु का ध्वजा उठाता है एक जन्म क्या जन्म-जन्म मौज उड़ाता है..,ले ले के हाथों में निशान दीवाना चले खाटू श्याम जी.. का आदि मधुर भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. श्याम भक्त मधुर भजनों की अमृत गंगा में सराबोर होकर 17 कि.मी. पदयात्रा पूरी की.

उक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के संयोजक गोपाल मुरारका,हरिशंकर परशुराम पुरिया,ललित कुमार पोद्दार, राजेश ढांढनियां, अशोक लाडिया, रवि चौधरी,संजय परशुरामपुरिया, मनोज खेतान, संजय सर्राफ, प्रवीण सिंघानिया, विष्णु चौधरी, हेमंत जोशी, आनंद चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, प्रमोद परशुरामपुरिया, अमित शर्मा,नवीन डोकानियां, उमंग परशुरामपुरिया, मयंक परशुरामपुरिया, अजय खेतान, रमाशंकर बगड़िया, विमल पोद्दार, संजय केडिया, अजय पोद्दार, राजेश केयाल, हरिशंकर कनोडिया, मोनू लाडिया, सनी टिंबरेवाल, निकुंज पोद्दार, सूरज लोधा, मोनू लाडिया, प्रवीण अग्रवाल, सनी टिंबरेवाल, अंशुल सराफ,सहित अन्य श्याम भक्त अपना पूर्ण योगदान दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *