रांची : मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 के क्रियान्वयन के लिए 169 ग्रामीण रूटों का चयन कर लिया गया है. परिवहन विभाग ने सभी सुझाव व आपत्तियों का निराकरण करते हुए ग्राम गाड़ी योजना के लिए दुमका, पाकुड़, कोडरमा, तिलैया, बरही, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, गढ़वा, चाइबासा, चक्रधरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण बस परिचालन के लिए रूट तय किया है. सर्वाधिक रूट दुमका जिले में चिह्नित किए गये हैं.
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से फिलहाल कम से कम 100 बसों के परिचालन का प्रयास चल रहा है. सरकार इसके लिए अनुदान भी देगी. साथ ही स्थानीय लोगों को स्वरोजगार मिले और संबंधित क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा हो, इसके लिए इस योजना को शुरू किया गया है. यह प्रयास हो रहा है कि जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी कर ग्रामीण बस सेवा प्रारंभ की जाये.